ETV Bharat / state

लखनऊ में 8 नवंबर को किसानों की महापंचायत, उत्तराखंड के भी सैकड़ों किसान करेंगे शिरकत, PM को भेजेंगे ज्ञापन - लखनऊ में 8 नवंबर को किसानों की महापंचायत

Huge Kisan Mahapanchayat organized in Lucknow अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 8 नवंबर को किसानों की लखनऊ में विशाल महापंचायत आयोजित होने जा रही है. जिसमें उत्तराखंड से भी कई किसान विशाल महापंचायत में भाग लेने जाएंगे.

KISHAN MAHAPANCHAYAT
किसान महापंचायत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 6:41 PM IST

लखनऊ में 8 नवंबर को किसानों की महापंचायत.

देहरादूनः भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 8 नवंबर को यूपी के लखनऊ में एक विशाल महापंचायत आयोजित करने जा रहा है. महापंचायत में कई किसान नेता शामिल होंगे. उत्तराखंड से भी कई किसान नेता और सैकड़ों किसान महापंचायत में शिरकत करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा का कहना है कि आज केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्हें मिलों की ओर से गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है. हर तरफ से किसान परेशानी से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें गन्ने का मूल्य भी नहीं बढ़ा रही है. इससे किसानों में निराशा है.

सुरेंद्र दत्त का कहना है कि सरकार ने किसानों के बिजली के बिल माफ किए जाने का भी वादा किया था. लेकिन सरकार इन वादों में भी खरा नहीं उतरी है. इन सभी मांगों के समर्थन में आगामी 8 नवंबर को लखनऊ में एक विशाल महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें उत्तराखंड से भी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक ज्ञापन प्रेषित किया है. इसके अलावा महापंचायत के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः किसानों ने मंत्री जोशी के सामने उठाया कर्ज और बिजली बिल माफी का मुद्दा, नुकसान सर्वे में अनियमितता का लगाया आरोप

कार्यकारिणी का विस्तार: इसके अलावा रविवार को किसान यूनियन लोक शक्ति ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मोहम्मद महबूब को देहरादून अध्यक्ष और नरेंद्र शर्मा, सुखपाल चौहान, किरण थापा, सानिश कुरैशी और धर्मेंद्र को देहरादून उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है.

लखनऊ में 8 नवंबर को किसानों की महापंचायत.

देहरादूनः भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 8 नवंबर को यूपी के लखनऊ में एक विशाल महापंचायत आयोजित करने जा रहा है. महापंचायत में कई किसान नेता शामिल होंगे. उत्तराखंड से भी कई किसान नेता और सैकड़ों किसान महापंचायत में शिरकत करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा का कहना है कि आज केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्हें मिलों की ओर से गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है. हर तरफ से किसान परेशानी से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें गन्ने का मूल्य भी नहीं बढ़ा रही है. इससे किसानों में निराशा है.

सुरेंद्र दत्त का कहना है कि सरकार ने किसानों के बिजली के बिल माफ किए जाने का भी वादा किया था. लेकिन सरकार इन वादों में भी खरा नहीं उतरी है. इन सभी मांगों के समर्थन में आगामी 8 नवंबर को लखनऊ में एक विशाल महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें उत्तराखंड से भी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक ज्ञापन प्रेषित किया है. इसके अलावा महापंचायत के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः किसानों ने मंत्री जोशी के सामने उठाया कर्ज और बिजली बिल माफी का मुद्दा, नुकसान सर्वे में अनियमितता का लगाया आरोप

कार्यकारिणी का विस्तार: इसके अलावा रविवार को किसान यूनियन लोक शक्ति ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मोहम्मद महबूब को देहरादून अध्यक्ष और नरेंद्र शर्मा, सुखपाल चौहान, किरण थापा, सानिश कुरैशी और धर्मेंद्र को देहरादून उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है.

Last Updated : Oct 29, 2023, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.