डोईवालाः माजरी ग्रांट ग्राम पंचायत में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा घरेलू हिंसा को रोकने और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए 'हिंसा के अंधेरे से आशा के उजियारे तक' कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं को सरकार ने अनेकों अधिकार घरेलू हिंसा और दूसरी समस्याओं के लिए दिए हैं, लेकिन महिलाएं जानकारी के अभाव में उसका उपयोग नहीं कर पाती हैं. इस वजह से महिलाओं को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ता है.
घरेलू हिंसा के लिए जागरूकता
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए माजरी ग्रांट क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें महिलाओं को उनके अधिकारों और घरेलू हिंसा में कैसे महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती हैं, इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. किस प्रकार कोर्ट-कचहरी और थाने में अपना सरकारी वकील करके घरेलू हिंसा के प्रति महिलाएं लड़ाई लड़ सकती हैं इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है.
इन चीजों की दी गई जानकारी
कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू डबराल ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी. महिला शक्ति केंद्र से सरोज ध्यानी वैभवी द्वारा भी जानकारी दी गई. इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर, राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, पुलिस हेल्पलाइन, जेंडर भेदभाव, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नंदा गौरा योजना के बारे में जानकारी दी गई.
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम संयोजक नलिनी गुसाईं ने बताया कि महिलाओं को जानकारी के अभाव में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है. महिलाओं को कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है जिससे महिलाएं अपनी समस्या बता सकें. इन्हीं सब बातों की जानकारी देने के लिए माजरी ग्रांट में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया और घरेलू हिंसा और कानूनी संबंधी जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलवी श्रीमती बसंती नेगी, पूनम चमोली, सुभाष तिवारी और मंडल अध्यक्ष राजकुमार मौजूद रहे.