देहरादून: उत्तराखंड में फिर से भूकंप आया है. रात करीब दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों से लोगों की नींद टूटी और वो दहशत में घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र नेपाल में था. रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था.
गौरतलब है कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील सिस्मिक जोन फोर में आता है. अनेक बार उत्तराखंड में भूकंप की वजह से बड़ी तबाही आयी हैं. मंगलवार देर रात भी उत्तराखंड की धरती भूकंप से डोली है. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत पैदा हो गई. आधी रात को लोगों की नींद उड़ गई. दहशतजदा लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए.
उत्तराखंड में 9 नवंबर को सुबह करीब 6.27 बजे फिर से भूकंप के झटके महसूस हुए. पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटरी नीचे थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ये जानकारी दी.
दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की देर रात भूकंप (Earthquake) के तेज झटके लगे. बताया जा रहा है कि दो बार भूकंप के तेज झटके आए. लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके देर रात 1.58 बजे महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि नींद में सोए लोग भी जाग गए और घरों से बाहर निकल आए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके से दहली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5
ग्रेटर नोएडा निवासी एक शख्स ने कहा कि मैं मेरे कुछ दोस्तों के साथ अपने घर पर फिल्म देख रहा था. तभी मुझे झटके महसूस हुए. मुझे लगा मेरा दोस्त मेरी कुर्सी हिला रहा है लेकिन फिर उन सब ने भी इसे महसूस किया. हम कुछ देर के लिए खंभे के पास खड़े रहे, यह सामान्य होने के बाद हम बाहर निकले.
रविवार को भी आया था भूकंप: रविवार को भी उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के झटके देहरादून से लेकर उत्तरकाशी तक महसूस किए गए थे. इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए थे. जिला मुख्यालय उत्तरकाशी सहित डुंडा, भटवाड़ी, बड़कोट और नौगांव क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रविवार को रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही थी.