देहरादूनः मंगलवार यानि कल देशभर में दशहरा (विजयदशमी) का पर्व मनाया जाएगा. दशहरा के पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दौरान विभिन्न जगहों पर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले दहन किए जाएंगे. जिसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में बन्नू बिरादरी की ओर से राजधानी के परेड ग्राउंड में दशहरा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इस बार शाम 6 बजकर 5 मिनट पर रावण का दहन किया जाएगा.
बता दें कि, हर साल की तरह इस बार भी राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में बन्नू बिरादरी की ओर से दशहरा महोत्सव मनाने की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. इस बार महोत्सव में लंका दहन के साथ हंस पर सवार रावण आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे. वहीं, शाम 5:00 बजे लंका दहन का कार्यक्रम रहेगा. जबकि, शाम ठीक 6 बजकर 5 मिनट पर रावण दहन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः यहां शफीक के बनाए रावण दहन करते हैं राम, 55 सालों से परिवार दे रहा भाईचारे का संदेश
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी ने बताया कि इस बार 62 फुट का रावण, 55 फुट का मेघनाद और 50 फुट का कुंभकर्ण तैयार किया जा रहा है. जबकि, रावण और लंका दहन के दौरान ग्रीन आतिशबाजी की जाएगी. जिससे आतिशबाजी से फैलने वाले वायु प्रदूषण को कम किया जा सके. साथ ही कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.