देहरादून: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में भारी बारिश के कारण कुछ पर्यटक बीच पहाड़ी में फंस गए थे. कश्मीर के तरसर-मरसर पर्वतीय इलाके में कम से कम 11 ट्रेकर्स के फंसे होने की सूचना थी. वहीं, रेस्क्यू टीम के मुताबिक, उत्तराखंड के एक पर्यटक सहित दो अन्य लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
कश्मीर के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने दक्षिण कश्मीर के तरसर मरसर पर्वतीय इलाके में फंसे कम से कम 11 ट्रेकर्स से संपर्क किया है, जो कश्मीर घाटी में भारी बारिश के बाद लापता हो गए थे, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था.
पढ़ें- हरिद्वार में युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शातिर ने लगाया 1.60 लाख का चूना
तहसीलदार पहलगाम मुहम्मद हुसैन ने ईटीवी भारत को बताया '11 लोगों को बचा लिया है. वहीं, दो व्यक्ति डॉ शकील और डॉ महेश कथित तौर पर डूब गए हैं और लापता बताये जा रहे हैं. वहीं, रेस्क्यू किये गये 11 ट्रेकर्स को अरु कैंप लाया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया है'. बताया जा रहा है डॉ शकील कश्मीर के गांदरबल के गगनगीर गांव के रहने वाले हैं. जबकि, डॉ महेश उत्तराखंड के रहने वाले हैं. हुसैन ने कहा, 'लापता ट्रेकर्स का पता लगाने के प्रयास जारी हैं'.
पढ़ें- सहकारिता और ईएसआई में अटैचमेंट खत्म, अब दुर्गम पोस्टिंग से बचने के लिए नहीं चलेगी सेटिंग
जानकारी के मुताबिक, तीन स्थानीय गाइड सहित 13 पर्यटक बुधवार को तरसर-मरसर क्षेत्र से ट्रेकिंग कर रहे थे, जब वे भारी बारिश में फंस गए. पहलगाम में बेस कैंप से इन ट्रेकर्स का संपर्क भी टूट गया. वहीं, तहसीलदार ने बताया पिछले चार दिनों से खराब मौसम के कारण ट्रेकर्स के लिए क्षेत्र में एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई थी.
बता दें कि तरसर और मारसर जुड़वां झीलें हैं, जो दक्षिण कश्मीर के ऊपरी इलाकों में भूमि के एक संकरे हिस्से से अलग होती हैं. श्रीनगर, पहलगाम और त्राल क्षेत्रों से जुड़वां झीलों तक पहुंचा जा सकता है और हर साल सैकड़ों पर्यटक और ट्रेकर्स इस क्षेत्र का दौरा करते हैं.