डोईवालाः पुलिस की सतर्कता के बाद खनन माफिया ने अपने अवैध खनन के तरीके भले ही बदल लिए, लेकिन पुलिस ने माफिया से एक कदम बढ़ते हुए इनके मंसूबों को पानी-पानी कर दिया. इस बार ट्रैक्टर ट्रॉली के बजाय पिकअप वाहन से अवैध खनन किया जा रहा था. लेकिन पुलिस की अचानक पड़ी रेड से माफिया में हड़कंप मच गया. डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत लाल तप्पड़ पुलिस टीम ने तीन पिकअप वाहनों को अवैध खनन में सीज कर दिया है. पिछले एक हप्ते के अंदर अवैध खनन के एक दर्जन से अधिक पिकअप वाहनों को पकड़ा जा चुका है.
लाल तप्पड़ चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह ने बताया कि कुछ समय से जाखन और सौंग नदी मे अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी, जिसमें टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की गई और शुक्रवार की रात को 3 पिकअप वाहन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में सीज किया है. वहीं, इससे पहले 5 पिकअप वाहन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में सीज किया गया था.
पढ़ेंः देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास
वहीं, डोईवाला कोतवाल प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत पर नदियों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम लगातार अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.