देहरादून: पुलिस और एसओजी टीम ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक ऐसे ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है, जो देहरादून में नशा तस्करों के नेटवर्क को उनके डिमांड अनुसार स्मैक हेरोइन सप्लाई करता था. पुलिस की गिरफ्त में आए ड्रग माफिया मोनू उर्फ प्रदीप चौधरी के ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित था. गिरफ्तार इनामी ड्रग पैडलर मोनू उर्फ रजनीश पुत्र प्रवीण चौधरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर ग्राम मुंडीखीड़ी थाना रामपुर का रहने वाला है.
एसपी सिटी सरिता डोभाल (SP City Sarita Doval) के मुताबिक अगस्त 2021 में थाना पटेलनगर क्षेत्र में इलाके में सक्रिय नशा तस्कर गिरफ्तार किया गया था. जिसके कब्जे से काफी मात्रा में स्मैक बरामद की गई थी. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ से पता चला कि उस जैसी तस्करों को सप्लाई करने वाला सहारनपुर रामपुर इलाके का मोनू और रजनीश चौधरी है. इसी जानकारी के आधार पर पिछले एक वर्ष से देहरादून पटेलनगर पुलिस और एसओजी पुलिस नशे की डिमांड पूरी करने वाले मोनू की तलाश में थी. इसी क्रम में मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर देहरादून के आईएसबीटी इलाके से घेराबंदी कर मोनू और रजनीश को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री करने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.
पढे़ं-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की SRHU के दीक्षांत समारोह में शिरकत, 1316 छात्रों को दी गई डिग्री
10 हजार का इनामी भूमाफिया गोवा से गिरफ्तार: वहीं, दूसरी तरफ देहरादून के थाना प्रेमनगर इलाके में लंबे समय से भू-माफिया के रूप में लगातार जमीनों के फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के करने वाले 10 हजार के इनामी अभियुक्त सुनील कोटनाला को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त पिछले एक साल से फरार चल रहा था.
इस बीच पुलिस को आरोपी के गोवा में होने की सूचना मिली. इसी को देखते हुए 20 दिसंबर 2022 को पुलिस की एक टीम गोवा रवाना हुई. 23 दिसंबर को आरोपी को पुलिस ने गोवा के ग्राम कलचावाड़ा, पेरम रोड आरमबोल से गिरफ्तार किया गया. 52 वर्षीय सुनील कोटनाला गोवा में एक होटल में अपनी पहचान बदलकर नौकरी कर रहा था.
पढे़ं- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की SRHU के दीक्षांत समारोह में शिरकत, 1316 छात्रों को दी गई डिग्री
चोरी वाहनों के गिरोह के दो सदस्य पिस्टल सहित गिरफ्तार: देहरादून थाना डालनवाला पुलिस एक ऐसे गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो शहर में वाहनों को चोरी कर उत्तर प्रदेश जैसे जनपदों में जाकर बेचते थे. पुलिस की गिरफ्त में आया मोहित कुमार और रूपेश उर्फ सूरज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के रहने वाले हैं.
अभियुक्तों के कब्जे से दुपहिया वाहन एक देसी तमंचा बरामद किया गया है. एसपी सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक दुपहिया वाहनों के चोरी करने वाले गिरोह के दोनों सदस्य टेंट हाउस में मजदूरी करने के बहाने आसपास के क्षेत्रों में मौका देख कर वाहनों को चोरी कर लेते थे.