ETV Bharat / state

देहरादून: स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में हो रहा है सुधार, 4700 शहरों में 499 नवंबर - देहरादून न्यूज

पहले क्वार्टर में देहरदून को 75 और दूसरे क्वार्टर में 284वां स्थान मिला हैं. वहीं, ओवर ऑल 4700 शहरों की बात करें तो देहरादून की रैकिंग 499 रही. पिछले साल 434 शहरों के बीच हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में देहरादून को 384वां स्थान मिला था.

doon
दून नगर निगम
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 7:36 PM IST

देहरादून: स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून नगर निगम ने लंबी छलांग लगाई है. करीब 4700 शहरों में हुई स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में देहरादून का 499 नवंबर पर रहा. रैंकिंग में हुए इस सुधार से नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी काफी खुश है.

जो स्वच्छता सर्वेक्षण आया है वो सितंबर तक का है, जिसमें उनकी रेटिंग अच्छी आई है. नगर निगम को उम्मीद है कि मार्च में आने वाली फाइनल रैंकिंग में निगम और आगे रहेगा. पिछले साल हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में दून नगर निगम फिसड्डी साबित हुआ था. मात्र 434 शहरों में देहरादून नगर निगम 384 पर रैंकिंग पर रहा था.

पढ़ें- रुद्रप्रयागः आजादी के 70 साल बाद सड़क मार्ग से जुड़ेगा विधायक का गांव, क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल

सितंबर की रेटिंग से देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा काफी खुश नजर आ रहे है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम लगातार शहर में सफाई-अभियान चला रही है. यहीं कारण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के पहले और दूसरे क्वार्टर के परिणाम में दून नगर निगम ने लंबी छलांग लगाई है.

पहले क्वार्टर में देहरदून को 75 और दूसरे क्वार्टर में 284वां स्थान मिला हैं. वहीं, ओवर ऑल 4700 शहरों की बात करें तो देहरादून की रैकिंग 499 रही. पिछले साल 434 शहरों के बीच हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में देहरादून को 384वां स्थान मिला था.

पढ़ें- ऋषिकेश में गुलदार आतंक: बंद पड़ी फैक्ट्री को बनाया घर, विधानसभा अध्यक्ष ने दिये तुरंत एक्शन के निर्देश

नगर निगम का दावा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण की फाइनल लिस्ट में देहरादून की रैकिंग पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर होगी. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में 384वीं रैंक आने के बाद नगर निगम प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगो में जागरुकता आई है. यही कारण है कि इस बार देहरादून में रैकिंग में सुधार देखने को मिल रहा है. बहुत तेजी से स्मार्ट सिटी पर हमारा चौथे नंबर पर चयन हुआ है. आज हम 24वें नंबर पर है. पिछले साल हमारी रैकिंग बहुत पीछे थी लेकिन इस बार काफी सुधार हुआ है.

देहरादून: स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून नगर निगम ने लंबी छलांग लगाई है. करीब 4700 शहरों में हुई स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में देहरादून का 499 नवंबर पर रहा. रैंकिंग में हुए इस सुधार से नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी काफी खुश है.

जो स्वच्छता सर्वेक्षण आया है वो सितंबर तक का है, जिसमें उनकी रेटिंग अच्छी आई है. नगर निगम को उम्मीद है कि मार्च में आने वाली फाइनल रैंकिंग में निगम और आगे रहेगा. पिछले साल हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में दून नगर निगम फिसड्डी साबित हुआ था. मात्र 434 शहरों में देहरादून नगर निगम 384 पर रैंकिंग पर रहा था.

पढ़ें- रुद्रप्रयागः आजादी के 70 साल बाद सड़क मार्ग से जुड़ेगा विधायक का गांव, क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल

सितंबर की रेटिंग से देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा काफी खुश नजर आ रहे है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम लगातार शहर में सफाई-अभियान चला रही है. यहीं कारण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के पहले और दूसरे क्वार्टर के परिणाम में दून नगर निगम ने लंबी छलांग लगाई है.

पहले क्वार्टर में देहरदून को 75 और दूसरे क्वार्टर में 284वां स्थान मिला हैं. वहीं, ओवर ऑल 4700 शहरों की बात करें तो देहरादून की रैकिंग 499 रही. पिछले साल 434 शहरों के बीच हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में देहरादून को 384वां स्थान मिला था.

पढ़ें- ऋषिकेश में गुलदार आतंक: बंद पड़ी फैक्ट्री को बनाया घर, विधानसभा अध्यक्ष ने दिये तुरंत एक्शन के निर्देश

नगर निगम का दावा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण की फाइनल लिस्ट में देहरादून की रैकिंग पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर होगी. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में 384वीं रैंक आने के बाद नगर निगम प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगो में जागरुकता आई है. यही कारण है कि इस बार देहरादून में रैकिंग में सुधार देखने को मिल रहा है. बहुत तेजी से स्मार्ट सिटी पर हमारा चौथे नंबर पर चयन हुआ है. आज हम 24वें नंबर पर है. पिछले साल हमारी रैकिंग बहुत पीछे थी लेकिन इस बार काफी सुधार हुआ है.

Intro:स्वछता सर्वेक्षण में राजधानी देहरादून ने लम्बी छलांग लगाईं है...करीब 4700 शहरों में हुयी स्वछता सर्वेक्षण रेंकिंग में देहरादून का 499 नम्बर रहा...जिससे निगम के आधिकारियों-कर्मचारियों में ख़ुशी देखने को मिल रही है...नगर निगम का मानना  है कि शहर में लगातार उनकी टीम ने सफाई अभियान चलाया है...जिससे शहर स्वच्छ बन सका और अभी ये रेटिंग मिली है...आपको बतादें ये सर्वेक्षण  सितम्बर माह तक कि है जिसमे उनकी रेटिंग अच्छी आई है...वहीं निगम के अधिकारियों का दावा  किया है कि मार्च में आने वाली फाइनल रंकिंग में निगम और भी आगे रहेगा...जबकि पिछले साल हुयी स्वछता सर्वेक्षण के दोरान दून नगर निगम फिसड्डी साबित हुआ था...मात्र 434 शहरों में नगर निगम को 384 वें रेंक पर रहा था!Body:स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 पहले और दूसरे क़्वार्टर के परिणाम में देहरादून ने लम्बी छलांग लगाई है!पहले क़्वार्टर में देहरदून को 75 और दूसरे क़्वार्टर में 284वा स्थान मिला है!वही ओवरऑल 4700 शहरो की बात करे तो देहरादून की रैकिंग 499 है!पिछले साल 434 शहरो के बीच हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में देहरादून को 384वा स्थान मिला है!नगर निगम का दावा है की स्वच्छ सर्वेक्षण फ़ाइनल रिजल्ट में देहरादून की रैकिंग पिछली रैकिंग से बेहतर होगी!स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में 384वी रैंक आने के बाद नगर निगम प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगो में जागरूकता आई है!यही कारण है की इस बार देहरादून में रैकिंग में सुधार देखने को मिल रहा है!Conclusion:मेयर सुनील उनियाल गामा में जानकारी देते हुए बताया की  रैकिंग ओर स्वच्छता के लिए नगर निगम की टीम लगातार काम कर रही है ओर बहुत ही अच्छा काम शहर में हो रहा है।साथ ही हमारे शहर का सुधार हो रहा है और आगे भी सुधार होता रहेगा।और बहुत तेज़ी से स्मार्ट सिटी हमारा चौथे नंबर चयन हुआ है आज हम 24वे नंबर पर है।पिछले साल हमारी रैकिंग बहुत पीछे थी लेकिन इस बार काफी सुधार हुआ है।

बाइट-सुनील उनियाल गामा (मेयर )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.