देहरादून: अक्सर देखा जाता है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों को ब्रांडेड दवाइयां लिख देते हैं, जिससे मरीज को मजबूरी में बाहर से महंगी दवाइयां लेनी पड़ती हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है, क्योंकि जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इस मामले को संज्ञान में लेकर सीएमओ को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने आदेश दिए हैं, ताकि सरकारी अस्पतालों में आये मरीजों को सस्ती दवायां व इलाज मिल सके.
वहीं सीएमओ मीनाक्षी जोशी ने कहा कि, डीएम का मानना है कि सभी को सर्तक रहना चाहिए और यदि इस तरह की कोई शिकायत आती है तो उन डॉक्टरों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सीएमओ ने बताया कि सभी डॉक्टरों को शुरू से निर्देश दिए जाते हैं कि जो भी दवाइयां मरीजों को लिखेंगे वो ब्रांड न लिखकर जेनेरिक दवाइयां का नाम लिखें. ताकि मरीजों को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध हो सकें और मरीजों के अधिक रुपये खर्च न हो.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड: लाभार्थियों को नहीं मिल रहा अटल आयुष्मान योजना का लाभ
इसके साथ ही पहले तो सरकार की यह कोशिश रहती है कि सभी दवाइयां अस्पताल में ही उपलब्ध हो और जो दवाइयां उपलब्ध न हो बाहर बने जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध कराई जाए.