देहरादून: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में प्रदेश की सियासत में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री और अन्य चार विधायक आप पार्टी के संपर्क में हैं. उन सभी से पार्टी स्तर पर पूरी बातचीत हो चुकी है. सभी जल्द ही विधानसभा की सदस्यता को छोड़कर आप का दामन थामेंगे.
पढ़ें- आपदा के मारों को सोनू सूद का सहारा, पिता को खोने वाली चार बेटियों को लिया गोद
दिनेश मोहनिया का कहना है कि समय आने पर उन नामों का खुलासा भी किया जाएगा. वहीं, आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत अपनी राजनीतिक पारी पूरी खेल चुके हैं. इसलिए अब उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी का रिटायरमेंट का समय तय होता है. ऐसे में हरीश रावत को राजनीति से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.