ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप लूट केस में 12 दिन बाद FIR दर्ज होने से नाराज DIG खंडूड़ी, होगा एक्शन - डीआईजी जन्मेजय खंडूरी नाराज

लाडपुर पेट्रोल पंप लूट मामले में एफआईआर 12 दिन बाद दर्ज होने पर डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने सख्त रुख अपना लिया है. डीआईजी खंडूड़ी ने लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 6:06 PM IST

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत लाडपुर स्थित एक पेट्रोल पंप में सेल्समैन के साथ हुई लूट के 12 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. ये पूरा मामला डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एसपी सिटी को जांच सौंप दी है. साथ ही ये भी निर्देश दिए हैं कि मुकदमा देरी से दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए.

बता दें कि, किद्दूवाला देहरादून निवासी महादेव बहुगुणा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका लाडपुर में महादेव फ्यूल्स नाम से पेट्रोल पंप है. बीती 8 दिसंबर को यूपी नंबर की एक बाइक पर सवार युवक पेट्रोल पंप पहुंचा और वहां एक सेल्समैन से 18 हजार रुपए नकदी लूटकर फरार हो गया. इस पर संचालक ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही 9 दिसंबर को लिखित तहरीर दी थी, जिसे थाना रायपुर पुलिस ने रिसीव नहीं किया.

पीड़ित ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपी का वीडियो और बाइक का नंबर भी पुलिस को दिया. इस बीच पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक लगातार पुलिस स्टेशन के चक्कर काटता रहा, बमुश्किल मंगलवार (21 दिसंबर) को मुकदमा दर्ज किया गया, यानि शिकायत करने के 12 दिन बाद.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में स्मैक: 5 लाख के माल के साथ एक तस्कर अरेस्ट, छात्रों को बना रहे नशे का आदी

डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आने का बाद पूरे मामले की जांच एसपी सिटी को दे दी गई है, जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा या कोई पुलिसकर्मी जिसके कारण मुकदमा दर्ज होने में देरी हुई है उस पर कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने बताया कि उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि एफआईआर रजिस्टर करने में कोई देरी न की जाए. जो भी पुलिसकर्मी एफआईआर रजिस्टर नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत लाडपुर स्थित एक पेट्रोल पंप में सेल्समैन के साथ हुई लूट के 12 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. ये पूरा मामला डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एसपी सिटी को जांच सौंप दी है. साथ ही ये भी निर्देश दिए हैं कि मुकदमा देरी से दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए.

बता दें कि, किद्दूवाला देहरादून निवासी महादेव बहुगुणा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका लाडपुर में महादेव फ्यूल्स नाम से पेट्रोल पंप है. बीती 8 दिसंबर को यूपी नंबर की एक बाइक पर सवार युवक पेट्रोल पंप पहुंचा और वहां एक सेल्समैन से 18 हजार रुपए नकदी लूटकर फरार हो गया. इस पर संचालक ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही 9 दिसंबर को लिखित तहरीर दी थी, जिसे थाना रायपुर पुलिस ने रिसीव नहीं किया.

पीड़ित ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपी का वीडियो और बाइक का नंबर भी पुलिस को दिया. इस बीच पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक लगातार पुलिस स्टेशन के चक्कर काटता रहा, बमुश्किल मंगलवार (21 दिसंबर) को मुकदमा दर्ज किया गया, यानि शिकायत करने के 12 दिन बाद.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में स्मैक: 5 लाख के माल के साथ एक तस्कर अरेस्ट, छात्रों को बना रहे नशे का आदी

डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आने का बाद पूरे मामले की जांच एसपी सिटी को दे दी गई है, जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा या कोई पुलिसकर्मी जिसके कारण मुकदमा दर्ज होने में देरी हुई है उस पर कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने बताया कि उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि एफआईआर रजिस्टर करने में कोई देरी न की जाए. जो भी पुलिसकर्मी एफआईआर रजिस्टर नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.