देहरादून: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां अब बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को लेकर राज्य सरकार पहले ही फिल्म नीति जारी कर चुकी है. जिसके तहत उत्तराखंड में शूट होने वाली फिल्मों पर काफी सब्सिडी दी जा रही है. वहीं उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दिए जाने को लेकर धामी सरकार एक अक्टूबर को मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.
जिसमें जाने-माने फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड फिल्म नीति की जानकारी देकर उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा. एक अक्टूबर को मुंबई में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.
इस दौरान अधिकारी फिल्म प्रोड्यूसर को ना सिर्फ जानकारियां उपलब्ध कराएंगे, बल्कि राज्य में फिल्म शूटिंग करना कितना आसान है, इस बात की जानकारी भी जाने-माने निर्देशकों को देंगे. ताकि उत्तराखंड राज्य में अधिक से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो सके. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे.
ये भी पढ़ें: देवभूमि की हसीन वादियां बनी बॉलीवुड की पहली पसंद, फिल्म शूटिंग को सरकार दे रही बढ़ावा
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें फिल्म डायरेक्टरों को उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा. हालांकि, इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जा रहे हैं. ऐसे में जो भी प्रोडक्शन हाउस उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए आएंगे, उनका स्वागत है और उनकी सुविधा के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाली टीम वहां का शेड्यूल बनाकर ला रही है. जिसमें मुख्य रूप से बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स से मुलाकात करने का कार्यक्रम तय किया गया है. साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन सहित सभी लोगों को एक मंच पर लाते हुए उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा.