ETV Bharat / state

पुलिस विभाग सावधान! आपका होमवर्क जांचने कभी भी आ सकते हैं डीजीपी

सूबे के पुलिस महकमें के मुखिया अशोक कुमार डीजीपी बनने के बाद से लगातार जिले का भ्रमण कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप पुलिस डिपार्टमेंट में तैनात है तो अपना होमवर्क पूरा रखिये. क्योंकि, डीजीपी अशोक कुमार कभी भी निरीक्षण पर आ सकते हैं.

uttarakhands police
पुलिस विभाग में तैनात
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 7:10 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की कमान संभालने के बाद अशोक कुमार जिलों में दौरे करने से लेकर पुलिस मॉर्डनाइजेशन के लिए कुछ नया करने में जुटे हैं. उनकी कार्यप्रणाली से ये संकेत साफ है कि डीजीपी कुछ बड़े बदलाव करने के मूड में हैं. हालांकि, अशोक कुमार के डीजीपी बनने के बाद जिले भी पूरी तरह अलर्ट हैं. लेकिन बड़े अधिकारियों से लेकर सिपाही तक से सीधे फीड बेक लेने में विस्वास रखने वाले अशोक कुमार अब पुलिस अनुभागों के निरीक्षण की तैयारी में हैं. लिहाजा, अगर आप पुलिस डिपार्टमेंट में तैनात है तो अपना होमवर्क पूरा रखिये क्योंकि, डीजीपी अशोक कुमार कभी भी निरीक्षण पर आ सकते हैं.

जिलों में दौरे के बाद ईटीवी भारत के पास मौजूद जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अनुभागों में निरीक्षण का कार्यक्रम तय कर लिया है. यही नहीं अधिकारियों और कर्मियों को भी निरीक्षण को लेकर तैयारी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं.

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार से डीजीपी अनुभागों का निरीक्षण करेंगे. इसमें पुलिस मुख्यालय से लेकर इंटेलिजेंस और दूसरे विंग से जुड़े अनुभागों को भी जांचा जाएगा. दरअसल, पुलिस मुख्यालय, अनुभागों में लेटलतीफी और फाइलों की मूवमेंट में तेजी लाने के प्रयास कर रहा है. इसके तहत डीजीपी अशोक कुमार ने अनुभागों से निरीक्षण की शुरुवात करने का फैसला किया है. ताकि बदलाव की शुरूवात कार्यालयों से हो.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के नामी स्कूलों में भी पढ़ सकेंगे पुलिसकर्मियों के बच्चे, सीटें आरक्षित करने की तैयारी

माना जा रहा है कि इसके बाद जिलों और अनुभागों से दिए गए कामों की समीक्षा भी की जाएगी. इस हालात में अब पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड में रहना होगा. ताकि निरीक्षण के दौरान डीजीपी अशोक कुमार की नाराजगी से बचा जा सके.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की कमान संभालने के बाद अशोक कुमार जिलों में दौरे करने से लेकर पुलिस मॉर्डनाइजेशन के लिए कुछ नया करने में जुटे हैं. उनकी कार्यप्रणाली से ये संकेत साफ है कि डीजीपी कुछ बड़े बदलाव करने के मूड में हैं. हालांकि, अशोक कुमार के डीजीपी बनने के बाद जिले भी पूरी तरह अलर्ट हैं. लेकिन बड़े अधिकारियों से लेकर सिपाही तक से सीधे फीड बेक लेने में विस्वास रखने वाले अशोक कुमार अब पुलिस अनुभागों के निरीक्षण की तैयारी में हैं. लिहाजा, अगर आप पुलिस डिपार्टमेंट में तैनात है तो अपना होमवर्क पूरा रखिये क्योंकि, डीजीपी अशोक कुमार कभी भी निरीक्षण पर आ सकते हैं.

जिलों में दौरे के बाद ईटीवी भारत के पास मौजूद जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अनुभागों में निरीक्षण का कार्यक्रम तय कर लिया है. यही नहीं अधिकारियों और कर्मियों को भी निरीक्षण को लेकर तैयारी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं.

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार से डीजीपी अनुभागों का निरीक्षण करेंगे. इसमें पुलिस मुख्यालय से लेकर इंटेलिजेंस और दूसरे विंग से जुड़े अनुभागों को भी जांचा जाएगा. दरअसल, पुलिस मुख्यालय, अनुभागों में लेटलतीफी और फाइलों की मूवमेंट में तेजी लाने के प्रयास कर रहा है. इसके तहत डीजीपी अशोक कुमार ने अनुभागों से निरीक्षण की शुरुवात करने का फैसला किया है. ताकि बदलाव की शुरूवात कार्यालयों से हो.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के नामी स्कूलों में भी पढ़ सकेंगे पुलिसकर्मियों के बच्चे, सीटें आरक्षित करने की तैयारी

माना जा रहा है कि इसके बाद जिलों और अनुभागों से दिए गए कामों की समीक्षा भी की जाएगी. इस हालात में अब पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड में रहना होगा. ताकि निरीक्षण के दौरान डीजीपी अशोक कुमार की नाराजगी से बचा जा सके.

Last Updated : Dec 17, 2020, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.