देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को देहरादून विधानसभा परिसर में गैरसैंण विकास परिषद की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी बीमार होने के कारण नहीं उपस्थित हो सके. द्वाराहाट के विधायक के साथ अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें- ड्रोन सेंटर की खासियत देखने पहुंचे हरियाणा के अधिकारी, ITDA को सराहा
विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व में 17 फरवरी 2020 को की गई परिषद की बैठक में तय किए गए 71 कार्यों की प्रगति पर समीक्षा की. जिनमें से अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 64 कार्य पूरे हो चुके हैं. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पूरे किए गए कार्यों की तस्वीरों सहित समीक्षा की गई तो वहीं अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी का मिलान बैठक में मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी किया गया.
5 करोड़ 72 लाख की स्वीकृत योजनाओं में से शासन की तरफ से मिलने वाले 3 करोड़ में से 1.5 करोड़ मिल चुका है. शेष मद के लिए प्रस्ताव पास किये गए हैं. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना और उनसे संबंधित बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए.