ETV Bharat / state

मानसून आते ही डराने लगा डेंगू, डॉक्टर बोले- अभीतक किसी मरीज में नहीं हुई पुष्टि - cmo dehradun sk gupta

देहरादून में मानसून शुरू होते ही डेंगू का प्रकोप दिखने लगा है. रायपुर थाने में तैनात एक सिपाही में डेंगू के लक्षण मिले हैं. जबकि, देहरादून के सीएमओ की मानें तो अभी तक किसी व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है.

डेंगू का प्रकोप
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 8:34 PM IST

देहरादूनः मानसून सीजन आते ही डेंगू लोगों को डराने लगा है. इसी कड़ी में रायपुर थाने में तैनात एक सिपाही में डेंगू के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया, लेकिन देहरादून जिले के सीएमओ ने मामले पर कहा कि शहर में अभी तक किसी व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि एलाइजा टेस्ट के बाद ही किसी मरीज में डेंगू पॉजिटिव माना जा सकता है.

मानसून शुरू होते ही दिखने लगा डेंगू का प्रकोप.

जानकारी के मुताबिक रायपुर थाने में तैनात एक सिपाही में डेंगू के लक्षण मिले हैं. डेंगू के लक्षण की जानकारी मिलते ही लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. उधर, देहरादून जिले के सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता का कहना है कि अभी तक देहरादून में किसी व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही कहा कि हो सकता है कि पुलिसकर्मी ने अपनी जांच निजी पैथोलॉजी सेंटर में कराई हो. जब तक दोनों अस्पताल से एलाइजा टेस्ट की पुष्टि नहीं हो जाती है. उसके बाद ही किसी मरीज में डेंगू पॉजिटिव नहीं माना जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः कांवड़ 2019: 'आसमान' से होगी कांवड़ियों पर फूलों की बारिश, प्लास्टिक की बोतलें बैन

उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर सभी निजी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि रेपिड टेस्ट में किसी भी मरीज में डेंगू की पुष्टि होती होने पर उसे एलाइजा टेस्ट के लिए दून अस्पताल को संदर्भित किया जाए. उसके बाद ही डेंगू की पुष्ठि हो सकेगी. उन्होंने बताया कि डेंगू एक नोटिफाइड बीमारी है. ऐसे में उसे नोटिफाइड करना बेहद जरूरी होता है. किसी मरीज में डेंगू के लक्षण पाए जाने पर सभी निजी अस्पतालों को इसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को दें. इसके लिए कोरोनेशन अस्पताल, एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश और प्रेम नगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

उधर, दून मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीज के आने की संभावना के मद्देनजर आठ बेड का मच्छरदानी युक्त आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक डेंगू मरीजों के इलाज के लिए एक फिजिशियन नोडल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया गया है. साथ ही कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं और किट उपलब्ध है. दून अस्पताल का स्टाफ पूरी तरह से डेंगू के मरीजों का इलाज करने में सक्षम है.

देहरादूनः मानसून सीजन आते ही डेंगू लोगों को डराने लगा है. इसी कड़ी में रायपुर थाने में तैनात एक सिपाही में डेंगू के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया, लेकिन देहरादून जिले के सीएमओ ने मामले पर कहा कि शहर में अभी तक किसी व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि एलाइजा टेस्ट के बाद ही किसी मरीज में डेंगू पॉजिटिव माना जा सकता है.

मानसून शुरू होते ही दिखने लगा डेंगू का प्रकोप.

जानकारी के मुताबिक रायपुर थाने में तैनात एक सिपाही में डेंगू के लक्षण मिले हैं. डेंगू के लक्षण की जानकारी मिलते ही लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. उधर, देहरादून जिले के सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता का कहना है कि अभी तक देहरादून में किसी व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही कहा कि हो सकता है कि पुलिसकर्मी ने अपनी जांच निजी पैथोलॉजी सेंटर में कराई हो. जब तक दोनों अस्पताल से एलाइजा टेस्ट की पुष्टि नहीं हो जाती है. उसके बाद ही किसी मरीज में डेंगू पॉजिटिव नहीं माना जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः कांवड़ 2019: 'आसमान' से होगी कांवड़ियों पर फूलों की बारिश, प्लास्टिक की बोतलें बैन

उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर सभी निजी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि रेपिड टेस्ट में किसी भी मरीज में डेंगू की पुष्टि होती होने पर उसे एलाइजा टेस्ट के लिए दून अस्पताल को संदर्भित किया जाए. उसके बाद ही डेंगू की पुष्ठि हो सकेगी. उन्होंने बताया कि डेंगू एक नोटिफाइड बीमारी है. ऐसे में उसे नोटिफाइड करना बेहद जरूरी होता है. किसी मरीज में डेंगू के लक्षण पाए जाने पर सभी निजी अस्पतालों को इसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को दें. इसके लिए कोरोनेशन अस्पताल, एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश और प्रेम नगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

उधर, दून मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीज के आने की संभावना के मद्देनजर आठ बेड का मच्छरदानी युक्त आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक डेंगू मरीजों के इलाज के लिए एक फिजिशियन नोडल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया गया है. साथ ही कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं और किट उपलब्ध है. दून अस्पताल का स्टाफ पूरी तरह से डेंगू के मरीजों का इलाज करने में सक्षम है.

Intro:रायपुर थाने के एक सिपाही में डेंगू के लक्षण पाए जाने के बाद देहरादून के सीएमओ डॉ एसके गुप्ता ने साफ किया है कि अभी तक देहरादून में किसी व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है है। हालांकि उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पुलिसकर्मी ने अपनी जांच निजी पैथोलॉजी सेंटर में कराई हो, जब तक दोनों अस्पताल से एलाइजा टेस्ट की पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक किसी मरीज मे डेंगू पॉजिटिव नहीं माना जा सकता है।
summary- मानसून शुरू होते ही डेंगू का प्रकोप लोगों को डराने लगता है, इसी कड़ी में रायपुर थाने के एक सिपाही में डेंगू के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया है, मगर देहरादून के सीएमओ ने कहा है कि देहरादून में अभी तक किसी व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है।


Body:देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डेंगू के संदर्भ में सभी निजी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि रेपिड टेस्ट में यदि किसी मरीज में डेंगू की पुष्टि होती है तो उस मरीज के एलाइजा टेस्ट के लिए उसे दून अस्पताल को संदर्भित किया जाए। जिसके बाद यह पुष्ठि की जा सके कि मरीज डेंगू से पीड़ित है या नहीं है क्योंकि डेंगू एक नोटिफाइड डिजीज है और ऐसे में उसको नोटिफाइड करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि सभी निजी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी मरीज में डेंगू के लक्षण पाए जाते हैं तो इसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को दी जाये। साथ ही कोरोनेशन अस्पताल ,एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश और प्रेम नगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

बाईट- डॉ एस के गुप्ता ,सीएमओ ,देहरादून

उधर दून मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीज के आने की संभावना के मद्देनजर आठ बेड का मच्छरदानी युक्त आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ एन एस खत्री के मुताबिक डेंगू मरीजों के इलाज के लिए एक फिजिशियन नोडल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है, साथ ही किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं और किट उपलब्ध है, दून अस्पताल का स्टाफ पूरी तरह से डेंगू मरीजों का इलाज करने में सक्षम है।

बाईट- डॉ एनएस खत्री ,डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट,दून मेडिकल कॉलेज


Conclusion:दरअसल रायपुर थाने के एक सिपाही मे डेंगू के लक्षण पाए गए हैं ,सिपाही ने निजी अस्पताल में स्वाद जांच करवाई थी, मगर स्वास्थ्य महकमे ने दावा किया है कि अभी तक देहरादून के किसी व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि जब तक दून अस्पताल में एलाइजा टेस्ट नहीं होता है तब तक किसी व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि नहीं मानी जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.