ETV Bharat / state

देहरादून में डेंगू से मरीज की मौत, परिजनों ने आईसीयू में की तोड़फोड़ - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में डेंगू अब विकराल होता जा रहा है. आए दिन डेंगू के कई मरीज सामने आ रहे हैं. चिंता की बात यह है कि अब तक दून के रायपुर में ही ज्यादा कहर बरपाने वाले एडीज मच्छर की पहुंच अन्य क्षेत्रों में भी हो गई है.

परिजनों का हंगामा
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 11:50 PM IST

देहरादून: राजधानी में डेंगू के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को महंत इंद्रेश अस्पताल में डेंगू के मरीज की मौत हो गई. इस सीजन में डेंगू से मौत का ये पहला मामला है. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया और आईसीयू में तोड़फोड़ भी की.

मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनके मरीज की मौत हुई है. जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया. वहीं इस मामले पर महंत इंद्रेश अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया महिला को बुखार के साथ ही लिवर में दिक्कत और उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. महिला के ब्लड सैंपल लेने के बाद उसमें डेंगू की पुष्टि हुई थी. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

हॉस्पिटल में हंगामा.

पढ़ें- हाईटेक तकनीक से बनेगा नया लक्ष्मण झूला पुल, होगा शीशे की तरह पारदर्शी

देहरादून के डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र त्यागी का कहना है कि सीएमओ कार्यालय से डॉक्टरों की टीम जांच के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल गई थी. आरंभिक जांच में यह पता चला है कि महिला हेपेटाइटिस बी ग्रसित थी. अस्पताल की लैब जांच में यह भी सामने आया था कि महिला को डेंगू था. शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय की एक टीम इस मामले की जांच भी करेंगी और पता लगाएगी कि महिला की मौत की असली वजह क्या थी.

देहरादून: राजधानी में डेंगू के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को महंत इंद्रेश अस्पताल में डेंगू के मरीज की मौत हो गई. इस सीजन में डेंगू से मौत का ये पहला मामला है. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया और आईसीयू में तोड़फोड़ भी की.

मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनके मरीज की मौत हुई है. जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया. वहीं इस मामले पर महंत इंद्रेश अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया महिला को बुखार के साथ ही लिवर में दिक्कत और उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. महिला के ब्लड सैंपल लेने के बाद उसमें डेंगू की पुष्टि हुई थी. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

हॉस्पिटल में हंगामा.

पढ़ें- हाईटेक तकनीक से बनेगा नया लक्ष्मण झूला पुल, होगा शीशे की तरह पारदर्शी

देहरादून के डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र त्यागी का कहना है कि सीएमओ कार्यालय से डॉक्टरों की टीम जांच के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल गई थी. आरंभिक जांच में यह पता चला है कि महिला हेपेटाइटिस बी ग्रसित थी. अस्पताल की लैब जांच में यह भी सामने आया था कि महिला को डेंगू था. शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय की एक टीम इस मामले की जांच भी करेंगी और पता लगाएगी कि महिला की मौत की असली वजह क्या थी.

Intro:जहां लगातार प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वहीं इस सीजन में डेंगू की चपेट में आने से एक महिला की मौत भी हो गई है हालांकि महिलाओं को डेंगू के साथ-साथ पीलिया भी था डॉक्टरों की मानें तो मौत किस कारण हुई है रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है वहीं महिला की मौत के बाद मृतिका के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के आईसीयू में जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा काटा


Body:मामला राजधानी देहरादून कहां है जहां देहरादून निवासी महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के आईसीयू वार्ड में जमकर तोड़फोड़ की और साथ ही हंगामा काटा परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की जान चली गई। वहीं अस्पताल प्रशासन की मानें तो महिला को बुखार के साथ ही लिवर में दिक्कत और सांस लेने की भी भारी परेशानी थी महिला के ब्लड सैंपल लेने के बाद उसमें डेंगू की पुष्टि हुई है इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ा है।

बाइट -मृतका के परिजन
बाइट- भूपेंद्र रतूड़ी, जनसंपर्क अधिकारी, महंत इंद्रेश अस्पताल

वहीं मामले पर देहरादून के डिप्टी सीएमओ डॉ नरेंद्र त्यागी का कहना है कि सीएमओ कार्यालय से डॉक्टरों की टीम जांच के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल गई थी आरंभिक जांच में यह पता चला है कि मृतिका हेपेटाइटिस बी से भी ग्रसित थी साथ ही अस्पताल की लैब जांच में यह भी सामने आया है कि मृतिका महिला में डेंगू पॉजिटिव पाया गया।इस मामले में डेथ ऑडिट कराई जाएगी साथ ही कल सीएमओ कार्यालय की ओर से टीम जाकर इस मामले की पूरी जांच भी करेगी और पता लगाएगी कि महिला की मौत की असली वजह क्या थी।

वाइट- डॉक्टर नरेंद्र त्यागी, डिप्टी सीएमओ, देहरादून




Conclusion: गौर है कि आज भी 27 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है जिसके बाद डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है जबकि विभिन्न अस्पतालों में 10 मरीज डेंगू का इलाज करा रहे हैं। ऐसे में महंत इंद्रेश अस्पताल में डेंगू से महिला की मौत होने के बाद डिप्टी सीएमओ का कहना है कि महिला के मौत की दत्त ऑडिट कराई जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि आखिर महिला की मौत किन कारणों से हुई है ।गौरतलब है कि महिला ओल्ड राजपुर रोड की रहने वाली थी
Last Updated : Aug 8, 2019, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.