देहरादून: राजधानी में बीते 15 अक्टूबर को दिन-दहाड़े एक बुजुर्ग व्यापारी कृष्ण पंवार पर जानलेवा हमला कर लूट और हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी में कैद घटना के आधार पर पुलिस ने अपराधी की पहचान की. मंगलवार को प्रेमनगर टी-स्टेट के रास्ते से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने इस लूट और हत्याकांड में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और 5 किलो वजनी दुर्मुट को भी बरामद किया है. जिससे अभियुक्त ने व्यापारी कृष्ण सिंह तोमर के सिर पर कई वार किए थे. आरोपी विवेक पंवार (24 वर्ष) उर्फ नट्टू थाना पटेलनगर क्षेत्र के शिमला बाईपास तेलपुर का रहने वाला है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अभियुक्त विवेक पंवार ड्रग्स का आदी है. अपनी स्मैक की लत को पूरा करने के लिए उसने व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: मसूरी: युवती से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
पुलिस के मुताबिक 15 अक्टूबर दशहरे के दिन शिमला बाईपास के गोरखपुर स्थित हार्डवेयर की दुकान में आरोपी ने व्यापारी कृष्णकांत से लूटपाट की. साथ ही व्यापारी के सिर पर 9 बार लोहे की दुर्मुट से वार किया. गंभीर हालत में व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 18 अक्टूबर को व्यापारी की अस्पताल में मौत हो गई. ऐसे में लूट की धाराओं के बाद अब हत्या की धाराएं भी अभियुक्त विवेक पर लगाई गई हैं.
देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि लूट और हत्या मामले में गिरफ्तार विवेक कुमार से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने बताया कि अभियुक्त दूसरा विवाह करने के बाद पिछले 2 साल से ऋषिकेश में वेल्डिंग का काम सीख रहा था. इसी दौरान उसकी दोस्ती कुछ लड़कों से हुई और वह स्मैक का आदी हो गया. लगातार नशे की आदत को पूरा करने के लिए वह जगह-जगह से उधार लेता रहा. आरोपी विवेक काफी समय से व्यापारी कृष्णकांत की दुकान पर आता-जाता रहता था. आरोपी को पता था कि वह दुकान में अकेले ही रहते हैं.
15 अक्टूबर दशहरे के दिन विवेक पहले कुछ सामान खरीदने के बहाने दुकान पर गया. इस दौरान वह कुछ देखने के बहाने बुजुर्ग कृष्णकांत पीछे गोदाम में ले गया और मौका पाकर लोहे के दुर्मुट से व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दुकान के गल्ले से नकदी लेकर फरार हो गया. वहीं, गंभीर हालत में व्यापारी को अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.