देहरादून: राजधानी दून में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एसपी सिटी, एसपी देहात और सीओ डालनवाला के नेतृत्व में सहसपुर थाना पुलिस, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने सहसपुर थाना क्षेत्र के होरोवाला में एक रिजॉर्ट पर छापेमारी की. वहां अलग-अलग कमरों में 15 युवतियां आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ मिलीं. इसके अलावा टीम को 573 ग्राम चरस भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक ये चरस रेव पार्टी के लिए लाई गई थी.
-
दून पुलिस की बड़ी सफलता
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देह व्यापार करने वाली गैंग का किया भंडाफोड़ थाना सहसपुर एंटी हयूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा सहसपुर स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में की छापेमारी की कार्यवाही#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #drugfreedevbhoomi pic.twitter.com/jVllifsTHA
">दून पुलिस की बड़ी सफलता
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 10, 2023
देह व्यापार करने वाली गैंग का किया भंडाफोड़ थाना सहसपुर एंटी हयूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा सहसपुर स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में की छापेमारी की कार्यवाही#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #drugfreedevbhoomi pic.twitter.com/jVllifsTHAदून पुलिस की बड़ी सफलता
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 10, 2023
देह व्यापार करने वाली गैंग का किया भंडाफोड़ थाना सहसपुर एंटी हयूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा सहसपुर स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में की छापेमारी की कार्यवाही#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #drugfreedevbhoomi pic.twitter.com/jVllifsTHA
देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने सोमवार 10 अप्रैल को इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को काफी समय से इस तरह के अनैतिक कार्यों की जानकारी मिल रही थी. इसी मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने रविवार देर रात होरोवाला के संजीवनी रिजॉर्ट में छापा मारा तो वहां के अलग-अलग कमरों से करीब 15 युवतियां मिलीं, जिनके पास आपत्तिजनक वस्तुएं थी. इन सभी युवतियों को चंडीगढ़ से बुलाया गया था.
पढ़ें- रुड़की में बैंक कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, घर से बुलाकर ले गए थे कुछ युवक
देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, पुलिस को मौके से 573 ग्राम चरस भी बरामद हुई है, जो यहां रेव पार्टी के लिए लाई गई थी. रिजॉर्ट के रिसेप्शनिस्ट दीपक और उन लड़कियों को लाने वाले ड्राइवर राहुल और रिजॉर्ट में चरस की सप्लाई करने वाले हेमंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अंधेरा का फायदा उठाकर रिजॉर्ट का मालिक अमित गर्ग और उसके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं.
पुलिस ने जिन 15 युवतियों का रेस्क्यू किया है, उन्होंने पुलिस को बताया कि संजय नाम का व्यक्ति उनके ग्रुप को यहां डांस के लिए लेकर आता है और दबाव बनाकर उनसे गलत काम भी कराता है. रिजॉर्ट का मालिक अमित और युवतियों को अनैतिक देह व्यापार के लिए चंडीगढ़ से लाने वाला व्यक्ति संजय सहित कुछ अन्य व्यक्ति फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश में है. उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
रिजॉर्ट का विजिटर रजिस्टर चेक करने पर उसमें 7 अप्रैल के बाद से रिजॉर्ट में आने वाले किसी भी व्यक्ति की एंट्री नहीं की गयी थी. मौके से बरामद आपत्तिजनक सामग्री, नकदी, वाहन, विजिटर रजिस्टर आदि को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. रिजॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज के DVR को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
पढ़ें- हल्द्वानी में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, असफल रहने पर तेजाब डालने की धमकी
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि, पूछताछ में आरोपी हेमंत ने पुलिस को बताया कि वो एक फार्मा कंपनी में काम करता है. 8 अप्रैल को संजय के कहने पर रिजॉर्ट में चरस लेकर आया था. संजय ने उसे बताया था कि वह रिजॉर्ट में अनैतिक कार्य के लिए युवतियों का एक ग्रुप लेकर आ रहा है, जहां हेमंत रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहकों को चरस बेचकर उनसे अच्छा मुनाफा कमा सकता है. साथ ही अपनी मौज मस्ती भी कर सकता है.
पुलिस ने बताया है कि संजय होटल के मालिक अमित गर्ग के साथ मिलकर इस रैकेट को संचालित करता है. चंडीगढ़, लुधियाना और अन्य बाहरी शहरों से युवतियों को रिजॉर्ट में लाकर अनैतिक देह व्यापार का कार्य करवाया जाता है. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के बाद होटल को सीज भी किया जा सकता है.