देहरादून: राजधानी देहरादून की थाना रायपुर पुलिस ने लाखों की चोरी की खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की नकदी और घटना में प्रयोग दो मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों को सहस्रधारा क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें, बीते रोज (16 दिसंबर) को रायपुर थाना क्षेत्र के नथुवावाला निवासी सुनील कोठारी ने शिकायत दर्ज कराई कि 15 दिसंबर की रात में चोरों ने चक्की नं 4 स्थित उनके मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि चोर मेडिकल स्टोर से नकदी और अभिलेख चोरी हुए हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगी सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी राजेश संतरी, नितिन शर्मा, सन्नी और धीरज को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई नकदी ₹1,74,320 और अभिलेखों की बरामदगी की गई.
पढ़ें- रामनगर: अधिवक्ता के साथ 2 लाख की ठगी, पुलिस से मांगी मदद
थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह बताया कि सभी चोर दोस्त हैं. ये आरोपी दिन में दुकान की रेकी करते हैं. उसके बाद रात में मौका पाकर दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपी स्थानीय हैं, इसलिए इनपर कोई शक भी नहीं करता है.