ETV Bharat / state

मोहसिन हत्याकांड: पत्नी ने प्रेमी संग हायर किए 3 किलर्स, 2 लाख में तय हुआ सौदा, सिर कुचलकर मार डाला

देहरादून के गुच्चुपानी (Murder in Guchupani dehradun) में बीते दिनों एक युवक की लाश मिली थी, जिसका सिर बुरी तरह से कुचला गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड (Guchupani mohseen murder case) का खुलासा कर दिया है. एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 5:51 PM IST

देहरादून: बीते 29 नवंबर को शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुच्चुपानी (Murder in Guchupani dehradun) में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था. व्यक्ति की पत्थरों से कुचल कर हत्या की गई थी. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोहसिन के रूप में हुई थी. इस निर्मम हत्याकांड का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है. गिरफ्तार महिला मृतक की पत्नी है.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि, मोहसिन ई-रिक्शा संचालक था. मोहसिन की हत्या की साजिश (Guchupani mohseen murder case) उसकी पत्नी शीबा उर्फ सीमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उन्होंने यूपी के तीन बदमाशों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी. इन बदमाशों को हत्या के लिए 20 हजार रुपये एडवांस और काम होने के बाद बाकी की रकम देने का बात हुई थी.

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने कराई पति की हत्या.

पुलिस खुलासे के मुताबिक, 27 नवंबर को बागपत से आए भाड़े के तीन बदमाशों को पहले शीबा ने अपने प्रेमी साबिर और रईस नाम के युवक से जान-पहचान करवाई. जिसके बाद 29 नवंबर के दिन हत्यारों ने मृतक मोहसिन को गुच्चुपानी जंगल में ले जाकर पहले खूब शराब पिलाई और उनके नशे में चूर होने बाद सभी ने मिलकर पत्थरों से मोहसिन के सिर को बुरी तरह कुचल कर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
पढ़ें- प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुच्चुपानी के पास युवक का लहूलुहान शव मिला, शरीर पर चोट के गहरे निशान, हत्या एंगल से जांच

इस मामले में पुलिस ने हत्यारों के पास से एडवांस के रूप में मिली 3500 रुपये की रकम बरामद की है. जबकि, हत्या में इस्तेमाल पत्थर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीनों अरशद, शाहरुख और रवि को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश बागपत के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी साबिर अली को मेंहुवाला देहरादून, मृतक की पत्नी शीबा को पटेलनगर देहरादून के गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी रईस खान फरार है.

गृह क्लेश के चलते बनाई मर्डर का प्लान: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मोहसिन के साथ शीबा की शादी 8 साल पहले हुई थी, जिससे उनके दो संतानें हुई. उनकी एक 7 वर्षीय बेटी और 3 वर्षीय बेटा है. पुलिस के अनुसार शीबा और मोहसिन के बीच अक्सर गृह क्लेश और शराब पीने को लेकर लड़ाई होती रहती थी. कई बार समझौता हुआ, लेकिन घर खर्च और मारपीट के चलते मामला बढ़ता गया.
पढ़ें- पौड़ी में बुजुर्ग ने रसूखदारों पर लगाया जान से मारने का आरोप, लालटेन लेकर डीएम से लगाई गुहार

इधर, पत्नी शीबा का अपने पड़ोस में रहने वाले साबिर अली से प्रेम प्रसंग के चलते अवैध संबंध बन गए. ऐसे में कुछ समय बाद शीबा ने प्रेमी साबिर और उसके रिश्ते में लगने वाले रईस खान के साथ मिलकर मोहसिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसी के तहत रहीस खान ने उत्तर प्रदेश बागपत में रहने वाले 3 बदमाशों को मोहसिन की हत्या के लिए दो लाख की सुपारी दी. जिसके बाद सुनियोजित तरीके से हत्यारों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इस मामले में यूपी बागपत निवासी रईस खान फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है.

देहरादून: बीते 29 नवंबर को शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुच्चुपानी (Murder in Guchupani dehradun) में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था. व्यक्ति की पत्थरों से कुचल कर हत्या की गई थी. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोहसिन के रूप में हुई थी. इस निर्मम हत्याकांड का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है. गिरफ्तार महिला मृतक की पत्नी है.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि, मोहसिन ई-रिक्शा संचालक था. मोहसिन की हत्या की साजिश (Guchupani mohseen murder case) उसकी पत्नी शीबा उर्फ सीमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उन्होंने यूपी के तीन बदमाशों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी. इन बदमाशों को हत्या के लिए 20 हजार रुपये एडवांस और काम होने के बाद बाकी की रकम देने का बात हुई थी.

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने कराई पति की हत्या.

पुलिस खुलासे के मुताबिक, 27 नवंबर को बागपत से आए भाड़े के तीन बदमाशों को पहले शीबा ने अपने प्रेमी साबिर और रईस नाम के युवक से जान-पहचान करवाई. जिसके बाद 29 नवंबर के दिन हत्यारों ने मृतक मोहसिन को गुच्चुपानी जंगल में ले जाकर पहले खूब शराब पिलाई और उनके नशे में चूर होने बाद सभी ने मिलकर पत्थरों से मोहसिन के सिर को बुरी तरह कुचल कर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
पढ़ें- प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुच्चुपानी के पास युवक का लहूलुहान शव मिला, शरीर पर चोट के गहरे निशान, हत्या एंगल से जांच

इस मामले में पुलिस ने हत्यारों के पास से एडवांस के रूप में मिली 3500 रुपये की रकम बरामद की है. जबकि, हत्या में इस्तेमाल पत्थर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीनों अरशद, शाहरुख और रवि को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश बागपत के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी साबिर अली को मेंहुवाला देहरादून, मृतक की पत्नी शीबा को पटेलनगर देहरादून के गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी रईस खान फरार है.

गृह क्लेश के चलते बनाई मर्डर का प्लान: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मोहसिन के साथ शीबा की शादी 8 साल पहले हुई थी, जिससे उनके दो संतानें हुई. उनकी एक 7 वर्षीय बेटी और 3 वर्षीय बेटा है. पुलिस के अनुसार शीबा और मोहसिन के बीच अक्सर गृह क्लेश और शराब पीने को लेकर लड़ाई होती रहती थी. कई बार समझौता हुआ, लेकिन घर खर्च और मारपीट के चलते मामला बढ़ता गया.
पढ़ें- पौड़ी में बुजुर्ग ने रसूखदारों पर लगाया जान से मारने का आरोप, लालटेन लेकर डीएम से लगाई गुहार

इधर, पत्नी शीबा का अपने पड़ोस में रहने वाले साबिर अली से प्रेम प्रसंग के चलते अवैध संबंध बन गए. ऐसे में कुछ समय बाद शीबा ने प्रेमी साबिर और उसके रिश्ते में लगने वाले रईस खान के साथ मिलकर मोहसिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसी के तहत रहीस खान ने उत्तर प्रदेश बागपत में रहने वाले 3 बदमाशों को मोहसिन की हत्या के लिए दो लाख की सुपारी दी. जिसके बाद सुनियोजित तरीके से हत्यारों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इस मामले में यूपी बागपत निवासी रईस खान फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.