देहरादूनः प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए देहरादून नगर निगम क्षेत्र को हफ्ते के दो दिन यानी शनिवार और रविवार को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इन दो दिनों में शहरभर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इस दौरान सार्वजनिक स्थलों, वार्ड के मोहल्लों, सड़क, गली, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, आवासीय क्षत्रों में छिड़काव किया जा रहा है.
देहरादून के 100 वार्डों में से शनिवार को 50 वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम किया गया. जबकि, आज 50 में 45 वार्डों में 49 ट्रैक्टर और टैंकर के माध्यम से करीब 2.84 लाख लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है. बाकी 5 वार्ड सेवलाकलां, पित्थूवाला, मेहुंवाला, हरभजवाला, चंद्रवनी में सोमवार को सैनिटाइजेशन किया जाएगा.
इन वार्ड़ों में किया गया सैनिटाइजेशन-
- रांझावाला.
- ननूरखेड़ा.
- लाडपुर.
- नेहरूग्राम.
- डोभाल चौक.
- रायपुर.
- मोहकमपुर.
- चकतुनवाला.
- नत्थनपुर प्रथम.
- नत्थनपुर द्वितीय.
- हर्रावाला.
- बालावाला.
- नकरौंदा.
- नथुवावाला.
- राजीव नगर.
- अजबपुर.
- माता मंदिर रोड.
- चंद्र सिंह गढ़वाली.
- शाह नगर.
- धर्मपुर.
- नेहरू कालोनी.
- डिफेंस कॉलोनी.
- देहराखास.
- विद्या विहार.
- ब्रहमपुरी.
- लोहियानगर.
- निरंजनुपर.
- माजरा.
- टर्नर रोड.
- भारूवाला.
- दीपनगर.
- केदारपुर.
- बंजारावाला.
- मोथरोवाला.
- मोहब्बेवाला.
- नवादा.
- इंद्रानगर.
- सीमाद्वार.
- कांवली.
- आरकेडिया प्रथम.
- आरकेडिया द्वितीय.
- अधोईवाला.
- गुजराड़ा मानसिंह.
- डांडा लखौड़.
- आमवाला तरला.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि नगर निगम की ओर शहरभर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. जहां भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आते हैं, उस क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. शनिवार और रविवार को सैनिटाइजेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है.