देहरादून: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इनामुल बिल्डिंग में शादी के समारोह के दौरान एक युवक द्वारा खुलेआम पिस्टल से हवा में हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपी युवक ने बकायदा फायरिंग का वीडियो फेसबुक में अपलोड कर दिया. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्पर्ता दिखाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ 30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पिस्टल को जमा कर लिया है. साथ ही पुलिस पिस्टल का लाइसेंस कैंसिल करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने की बात कह रही है.
पुलिस के मुताबिक, एकयुवक काखुलेआम शादी में हर्ष फायरिंग करने के वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया था. आरोपी का मकसद महजदबंगई दिखानाथा. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट मेंमुकदमा दर्ज कर लिया है.
हैरानी की बात है कि देहरादून एसएसपी औरएसपी ऑफिस के सामने ये घटना घटित होने के बाद भी पुलिस आरोपी युवक पर सख्त कार्रवाई करने से बच रही है. इस मामले में कोतवाल इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी का कहना है कि शिकायत के आधार पर हर्ष फायरिंग 30 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पिस्टल का लाइसेंस कैंसिल की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी. आरोपी युवक के खिलाफनोटिस भी जारी किया गया है.