देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. जिसके चलते राजधानी में जिलाधिकारी और एसएसपी ने राजनीतिक पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. इस बैठक में टिहरी लोकसभा के भाजपा और कांग्रेस के पर्यवेक्षकों सहित निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हुए. बैठक में जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षकों को चुनाव से संबंधित जानकारी और सुझाव दिए. साथ ही चुनाव के दौरान होने वाली समस्याओं पर जानकारी दी गई.
लोकसभा सीट टिहरी से चुनाव के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में उतरकर अपना भाग्य आजमाएंगे. इसके चलते जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही जिलाधिकारी और एसएसपी ने दिशा निर्देश दिए और चुनाव संबंधित जानकारी दी. साथ ही जिलाधिकारी और एसएसपी ने किसी भी प्रकार की समस्या आने पर प्रत्याशी के लिखित में शिकायत देने की बात कही है. बैठक में प्रत्याशियों को होने वाली समस्याओं को डीएम के सामने रखा गया, जिनका तत्कालिक निस्तारण किया गया.
बता दें कि 11अप्रैल को प्रदेश में लोकसभा सीटों के चुनाव होने हैं. मतदान सुबह 7 बजे से हो जाएगा, जिसके चलते सभी प्रत्याशियों के पर्यवेक्षकों को पोलिंग बूथ पर 6 बजे कर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.
डीएम एसए मरुगेशन ने बताया कि 15 प्रत्याशी फाइनल हो चुके हैं. सभी प्रत्याशी और पर्यवेक्षकों को बैठक में बुलाया गया. इस बैठक में जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर तमाम प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही चुनाव संबंधित इस तरह के और भी कार्यक्रम होते रहेंगे. साथ ही जिला पुलिस ने भी इन लोगों को सभी प्रकार की जानकारी दी है. यदि किसी प्रत्याशी की किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वह लिखित में शिकायत दर्ज करा सकता है.