देहरादून: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रम विभाग की साइकिलें बांटे जाने का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले पर डीएम देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने श्रम विभाग से 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी है.
देहरादून में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की साइकिलें गैर श्रमिकों को बांटे जाने की बात सामने आई है. जिसमें साइकिलें श्रमिक कार्ड के बजाय सिर्फ आधार कार्ड के नाम पर ही लोगों को बांट दी गई. वहीं, इस पूरे मामले में एक ही परिवार के 4 लोगों को साइकिलें दी गई है. जिसमें 12 साल के बच्चे से लेकर 80 साल की बुजुर्ग महिला तक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की सड़कें होगी गड्ढा मुक्त, केंद्र देगा 500 करोड़
साइकिल वितरण मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पहला सवाल यह है कि आखिर भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का लोगो लगी साइकिलें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं तक कैसे पहुंची?. वहीं, दूसरा अहम सवाल यह कि बिना बोर्ड और श्रम विभाग से अनुमति लिए इन साइकिलों को कैसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बांट दिया गया?