ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय से जुड़े कार्य संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. यदि आप करियर में कुछ परिवर्तन की इच्छा रखते हैं, तो आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. जमीन वाहन संबंधी योजनायें हल होंगी. पैसों के लेनदेन व निवेश संबंधी मामलों में बहुत सावधानी की ज़रूरत रह सकती है. बिज़नेस पार्टनर व जीवन साथी के साथ मतभेद उभर सकते हैं. यदि आप रिश्ते जोड़ने की पहल कर रहे हैं, तो जल्दबाज़ी से बचें.
वृष राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज़ संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. रोज़गार संबंधी योजनाओं में उम्मीद के अनुसार प्रगति मिलेगी. पैसों के कारण रुके कार्य सुधरने शुरू होंगे. कामकाज के सिलसिले में अर्थपरक भ्रमण संभव है. प्रतिद्वंद्वियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है. अनावश्यक धन खर्च भी संभव है.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज़ पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. आपके प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. कुछ ज़रूरी कार्य भी हल हो सकते हैं. आज आप किसी दूरस्थ पर्यटक स्थल पर जाने का मन बना सकते हैं. मानसिक अस्थिरता व संशयात्मक प्रवृत्ति रह सकती है. धन प्रबंधन पर भी आपको विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भाँति चलते रहेंगे. रोज़गार की दिशा में किए जाने वाले प्रयास प्रगति में रहेंगे. घर के पुनर्निर्माण के बारे में आप विचार बना सकते हैं. लाभ के साधन यथावत बने रहेंगे. हालांकि घर के आसपास के वातावरण को लेकर अथवा किसी निजी परिजन के कारण मानसिक तनाव रह सकता है. जमीन ज़ायदाद की खरीद बिक्री में जल्दबाजी से बचें.
सिंह राशि- आज का दिन आपके सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. करियर में आपको कुछ संभावनाएं दिख सकती हैं. हालांकि संभावनाओं को अच्छे ढंग से समझने की ज़रूरत है. आज घर से दूर अथवा कामकाज़ के सिलसिले में भ्रमण पर जा सकते हैं. कार्यस्थल में आज भी आपको संयम से रहने की ज़रूरत है.
कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. हालांकि भागदौड़ अधिक रह सकती है. आज आपको आर्थिक जोखिम उठाने से भी बचना चाहिए. ना ही किसी को पैसा उधार देना चाहिए. वाणी के दुरुपयोग योग से भी बचना चाहिए. यद्यपि आपके कुछ रुके हुए काम बनने शुरू हो सकते हैं.
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर में कुछ उन्नति कारक अवसर हासिल हो सकते हैं. यद्यपि भागदौड़ अधिक भी हो सकती है. आज आपको धैर्य व संयम के साथ काम करने होंगे. कार्यस्थल में सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर रहना होगा. धन प्रबंधन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. थोड़ा बहुत मानसिक तनाव भी रह सकता है.
वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. प्रस्तावित कार्यों में प्रगति होगी. रोज़गार संबंधी योजनायें हल होंगी. लेक़िन आज आपको जोख़िम वाले कार्यों में भाग्य आजमाने से बचना होगा. नौकरी व्यापार के सिलसिले में घर से दूर जा जाने का योग बन सकता है.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर में उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हसिल होंगे. लाभ के साधनों में सुधार सम्भव है. यदि आप कामकाज संबंधी किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें अपेक्षित प्रगति संभव है. विदेश संबंधी कार्य हल होंगे. धर्म व अध्यात्म में रुचि रह सकती है. हालांकि निजी परिजनों से मतभेद हो सकते हैं.
मकर राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. यदि आप रोज़गार संबंधी किसी कार्य योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे. करियर में आज आपके लिए कुछ अच्छी संभावनाएं बन सकती हैं. यदि आपको करियर संबंधी कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो तो, आजकल यथा संभव टालने का प्रयास करना चाहिए. कार्यस्थल में आज भी शान्ति व संयम के साथ दिन व्यतीत करने की ज़रूरत है.
कुम्भ राशि- आपके लिए आज का दिन सामान्य शुभ रहने वाला है. स्थाई कामकाज़ पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. प्रस्तावित कार्य व रोज़गार संबंधी योजनाओं में प्रगति होगी. व्यर्थ के कार्यों से जुड़ने व व्यर्थ का भ्रमण होना भी संभव है. आज आपको प्रॉपर्टी संबंधी ख़रीद-बिक्री में जल्दबाज़ी में निर्णय लेने से बचना चाहिए.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य गत दिनों की भांति चलते रहेंगे. लाभ के साधन यथावत बने रहेंगे. आपके ज़रूरी व प्रस्तावित कार्य हल होंगे. करियर संबंधी योजनायें सफल होंगी. आज आपको विवाद से दूर रहने का भरसक प्रयास करना चाहिए. आप किसी कार्य विशेष को लेकर रिस्क भी ले सकते हैं. अतः जल्दबाज़ी व जोश में आकर कोई भी फ़ैसला ना लें.