देहरादून: एसटीएफ की साइबर पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते 1250 करोड़ के स्कैम करने वाले गिरोह के एक सदस्य को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. टीम ने लुकआउट सर्कुलर के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट से सफलता हासिल की है. आरोपी फर्जी वेबसाइट से फर्जी कंपनी के जरिए फर्जी ट्रेडिंग का लालच देकर धोखाधड़ी करने का काम करता था. टीम ने अब तक इस मामले में कुल 13 आरोपियों की पहचान कर 7 की गिरफ्तारी कर ली है. मामले में 4 आरोपियों को नोटिस भेजा जा चुका है. 2 के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर 4 सितंबर 2021 को अमित कुमार निवासी- डी-2 ज्वालापुर सुभाष नगर जनपद हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई थी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाटसएप पर मैसेज भेजकर जिसमें (सोना और रेडवाईन) मसाले आदि चीजों की चीन से आनलाइन ट्रेडिंग पर इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया गया. जिसके बाद विभिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न खातों में 15 लाख रुपए की ठगी की गयी. जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
टीम को बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच में जानकारी मिली की इस मामले में मनी-लांड्रिग व चाइनीज कनेक्शन है. जिस पर जल्द कार्रवाई करते हुए एक आरोपी रोहित कुमार को पंजाब के फरीदकोट (पाकिस्तान बार्डर) से, 2 आरोपी भोपाल मध्यप्रदेश, 1 आरोपी को राउरकेला उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया. 1 आरोपी अश्वनी कुमार को उत्तम नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. मामले में मुम्बई से 1 फिल्म निर्माता की संलिप्तता भी पाई गई. जिसे 41 (A) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया.
टीम ने दिल्ली स्थित कम्पनियों पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वांरट प्राप्त करते हुये लुक आउट सर्कुलर जारी किया. 3 आरोपियों को 41 (A) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया. साथ ही नेपाली मूल के अन्य आरोपी जो दुबई और नेपाल में पैसे भेजने वाले हवाला संचालक का काम कर रहा था, जिसे पिछले महीने दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. इसी मामले में 10 हजार के इनामी दो वांछित अपराधियों को एसटीएफ उत्तराखण्ड ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस पूरी प्रक्रिया में 1250 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. एक आरोपी को तेलंगाना के कई थानों ने भी वांछित किया था. उत्तराखंड पुलिस का काम दूसरे राज्यों की भी मदद कर रहा है.
पढे़ं- Maa Purnagiri Mela: मां पूर्णागिरि मेले का CM धामी ने किया शुभारंभ, छोलिया नृत्य के साथ रंगारंग आगाज
टीम को घटना में प्रयोग मोबाइल नम्बर और शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी से पता चला कि आरोपी द्वारा स्वंय को जीएलसी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में आनलाईन ट्रेडिंग की बात बताकर फर्जी बेवसाइट के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी की गई. इस मामले में अब पुलिस टीम द्वारा LOC के माध्यम से आरोपी जितेन्द्र कुमार को नई दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. आरोपी से 7 मोबाइल , 28 डेबिट कार्ड, 3738 डॉलर बरामद किये गये हैं.
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया आरोपियों द्वारा फर्जी कम्पनी बनाकर आमजनता को आनलाइन ट्रेडिंग की बात बताकर फर्जी बेवसाइट के माध्यम से पैसे कमाने का लालच दिया जा रहा था. आरिपियों सहित पकड़े गये लोगों ने भारत के अलग-अलग कोनों में दर्जनों फर्जी कम्पनी बनायी थी. साइबर अपराधियों द्वारा फिल्मों की स्क्रीनिंग के नाम पर भी करोड़ों की क्रिप्टो करेंसी भारत से बाहर भेजी गई.अपराध मे प्रयोग बेवसाइट डिटेल से पता चला है कि बेवसाइट हांगकांग और सिगांपुर में बनायी गया थी.