देहरादूनः उत्तरकाशी के होमगार्ड कर्मचारी पर संन्यासी के साथ मारपीट करने के मामले पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि होमगार्ड ने संन्यासी के आश्रम के रास्ते की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. संन्यासी ने जब इसका विरोध किया तो होमगार्ड ने संन्यासी के साथ मारपीट की. मारपीट में संन्यासी के सिर पर 28 टांके आए हैं. पुलिस ने होमगार्ड कर्मचारी के खिलाफ धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, उत्तरकाशी के गोरसाली गांव में संन्यासी स्वामी शंकरानंद सरस्वती ने अपनी भूमि पर आश्रम बना रखा है. आश्रम में संन्यासी बच्चों को वेद आदि की शिक्षा देते हैं और एक समिति का गठन कर रखा है. समिति के तहत ही गरीब बच्चों को शिक्षा और उनका रहना खाना सब निशुल्क दिया जाता है. संन्यासी का कहना है कि आश्रम के लिए आने-जाने वाले रास्ते पर गांव के ही निवासी होमगार्ड कर्मचारी दिवाकर नौटियाल कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. दिवाकर रास्ते पर गौशाला बनाने की फिराक में हैं.
विरोध करने पर की गई मारपीट: संन्यासी ने बताया कि इस बात की शिकायत उन्होंने उत्तरकाशी डीएम और एसडीएम से की. संन्यासी ने बताया कि जमीन उद्यान विभाग की है, इसलिए विभाग को भी इसकी शिकायत की गई. लेकिन मामले पर किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की. संन्यासी ने बताया कि इसके बाद विरोध करने पर 31 जुलाई को दिवाकर नौटियाल ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की. मारपीट में उसके सिर पर 28 टांके आए. जिसका इलाज देहरादून के दून अस्पताल में चला. संन्यासी ने बताया कि उसने मारपीट की शिकायत उत्तरकाशी थाने में की लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ेंः ATM में पैसा डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से 14.50 लाख की लूट, बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
धारा 307 में मुकदमा दर्ज: वहीं, 10 अगस्त को संन्यासी मामले की शिकायत करने देहरादून आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल के पास पहुंचे और पूरा मामला बताया. इसके बाद आईजी गढ़वाल ने उत्तरकाशी एसपी से मामले की जानकारी ली तो पता चला कि दिवाकर नौटियाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है और धारा 307 लगाई गई है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः 'पुष्पा' स्टाइल में ड्राइवर कर रहा था लीसा की तस्करी, टैंकर में छुपाकर ले जाया जा रहा था माल, वन विभाग ने पकड़ा