ETV Bharat / state

दुबई से प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहा था सोना, देहरादून एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा - देहरादून हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी

Dehradun Airport Gold Smuggling जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में सीआईएसएफ जवानों ने एक शख्स को सोने की तस्करी करते पकड़ा है. आरोपी दुबई से सोना अपने प्राइवेट पार्ट पर छिपाकर ला रहा था. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का पहला मामला सामने आया है.

dehradun
देहरादून
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 3:20 PM IST

डोईवाला: दुबई से वाया लखनऊ और फिर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे एक व्यक्ति को सीआईएसएफ के जवानों ने 500 ग्राम सोने के साथ पकड़ा है. शख्स ने सोना अपने प्राइवेट पार्ट पर छिपा रखा था. सीआईएसएफ के जवानों ने शख्स को हिरासत में लेकर कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया है. घटना सोमवार (21 अगस्त) शाम की बताई जा रही है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सोना तस्करी की ये पहली घटना है.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून की यह पहली घटना है, जहां पर एक व्यक्ति को अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा कर ला रहे 500 ग्राम (आधा किलो) सोना की तस्करी करते हुए पकड़ा है. खुफिया सूचना के आधार पर व्यक्ति को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा है. सोने की कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी युवक को सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़कर कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया है. एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा दुबई से छिपाकर सोना लाने की सूचना सुरक्षा अधिकारियों को ई-मेल के जरिए मिली थी. सूचना पर सीआईएसएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए शख्स को 500 ग्राम सोने के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में 30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि व्यक्ति दुबई से पहले लखनऊ आया फिर लखनऊ से फ्लाइट के जरिये जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा था. कस्टम अधिकारियों ने भी शख्स को बरेली से आई डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि शख्स को दुबई से सीधा देहरादून पहुंचना था. लेकिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून इंटरनेशनल एयरपोर्ट न होने कारण शख्स को पहले लखनऊ उतरना पड़ा और फिर दूसरी फ्लाइट से देहरादून पहुंचा. गौरतलब है कि सोना तस्करी की पहला मामला सामने आया है. 2006-07 में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद कई नए शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू हुई हैं.

डोईवाला: दुबई से वाया लखनऊ और फिर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे एक व्यक्ति को सीआईएसएफ के जवानों ने 500 ग्राम सोने के साथ पकड़ा है. शख्स ने सोना अपने प्राइवेट पार्ट पर छिपा रखा था. सीआईएसएफ के जवानों ने शख्स को हिरासत में लेकर कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया है. घटना सोमवार (21 अगस्त) शाम की बताई जा रही है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सोना तस्करी की ये पहली घटना है.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून की यह पहली घटना है, जहां पर एक व्यक्ति को अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा कर ला रहे 500 ग्राम (आधा किलो) सोना की तस्करी करते हुए पकड़ा है. खुफिया सूचना के आधार पर व्यक्ति को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा है. सोने की कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी युवक को सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़कर कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया है. एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा दुबई से छिपाकर सोना लाने की सूचना सुरक्षा अधिकारियों को ई-मेल के जरिए मिली थी. सूचना पर सीआईएसएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए शख्स को 500 ग्राम सोने के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में 30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि व्यक्ति दुबई से पहले लखनऊ आया फिर लखनऊ से फ्लाइट के जरिये जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा था. कस्टम अधिकारियों ने भी शख्स को बरेली से आई डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि शख्स को दुबई से सीधा देहरादून पहुंचना था. लेकिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून इंटरनेशनल एयरपोर्ट न होने कारण शख्स को पहले लखनऊ उतरना पड़ा और फिर दूसरी फ्लाइट से देहरादून पहुंचा. गौरतलब है कि सोना तस्करी की पहला मामला सामने आया है. 2006-07 में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद कई नए शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.