देहरादून: भारत में कोरोना का कहर अब थोड़ा थमने लगा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. रविवार को प्रदेश में 112 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 94,803 पहुंच गया है. जबकि 89,552 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1611 लोगों की जान जा चुकी है.
पढ़ें- क्या पुराने अनुभवों से सीख लेकर सियासी दांव खेल रहे हैं हरदा, जानिए क्या है माजरा?
प्रदेश में अभी 2354 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 94,803 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं, रविवार के दिन 98 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 94.46% पहुंच गया है.
रविवार को 8515 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. देहरादून में 59, चमोली में छह, चंपावत में तीन, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 16, रुद्रप्रयाग में तीन, उधम सिंह नगर 13 और उत्तरकाशी में एक नया मरीज मिला है. अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और टिहरी गढ़वाल में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला.