देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज देहरादून में तीन, अल्मोड़ा में तीन और नैनीताल में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पहुंच गया है.
इससे पहले ऋषिकेश से सात, टिहरी से दो और चमोली से दो कोरोना पॉजिटिव मिले. अबतक 79 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. नैनीताल में सबसे ज्यादा कोरोना के 139 मरीज हैं जबकि राजधानी देहरादून में आंकड़ा 92 पहुंच गया है.
वहीं, देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात सहित कुछ अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव के बीच भारत में 6566 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 24 घंटे के भीतर कुल 194 लोगों की मौत हुई है, जो बीती पांच मई के रिकॉर्ड की बराबरी है. इसके साथ ही देश में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 1,58,333 हो चुकी है जबकि अबतक 4,531 मरीजों की मौत हुई है.