ETV Bharat / state

कोरोना ट्रैकर: हरिद्वार कोरोना मुक्त, मरीजों का आंकड़ा 92, अबतक 52 स्वस्थ

हरिद्वार कोरोना मुक्त हो गया है. जिसके बाद उत्तराखंड में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 52 हो गई है. जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 92 पहुंच गया है.

corona tracker uttarakhand
corona tracker uttarakhand
author img

By

Published : May 17, 2020, 9:20 AM IST

Updated : May 17, 2020, 7:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है. हरिद्वार जनपद कोरोना मुक्त हो गया है, जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92 है. बीजे रोज प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा 9 केस सामने आये थे.

रिद्वार मेला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती सातवें मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना को शिकस्त देने वाले मरीज का सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने ताली बजाकर अभिवादन किया और पुष्प वर्षा कर अस्पताल से विदाई दी गई.

पढ़ें- लॉकडाउन: मलेशिया में फंसा उत्तराखंड का लाल, लगा रहा वतन वापसी की गुहार

बीते रोज, देहरादून जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उधम सिंह नगर में 4 केस और नैनीताल में एक केस मिला था, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 पहुचं गई है. वहीं, अब तक कुल 51 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, महाराष्ट से ऋषिकेष लौटे युवक में भी कोरोना संक्रमण मिला है. बताया जा रहा है युवक 15 मई को लौटा था. कोरोना संक्रमित आशुतोष नगर का है रहने वाला है.

कोरोना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा

जिलाकुल संक्रमित स्वस्थ मरीजों की संख्या
देहरादून4528
उधम सिंह नगर2005
नैनीताल1510
हरिद्वार0707
पौड़ी0201
अल्मोड़ा0201
उत्तरकाशी0100
कुल संख्या9252

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90,927 पहुंच गया है, जबकि 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 34,109 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 53,946 पहुंच गई है.

देहरादून: उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है. हरिद्वार जनपद कोरोना मुक्त हो गया है, जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92 है. बीजे रोज प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा 9 केस सामने आये थे.

रिद्वार मेला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती सातवें मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना को शिकस्त देने वाले मरीज का सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने ताली बजाकर अभिवादन किया और पुष्प वर्षा कर अस्पताल से विदाई दी गई.

पढ़ें- लॉकडाउन: मलेशिया में फंसा उत्तराखंड का लाल, लगा रहा वतन वापसी की गुहार

बीते रोज, देहरादून जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उधम सिंह नगर में 4 केस और नैनीताल में एक केस मिला था, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 पहुचं गई है. वहीं, अब तक कुल 51 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, महाराष्ट से ऋषिकेष लौटे युवक में भी कोरोना संक्रमण मिला है. बताया जा रहा है युवक 15 मई को लौटा था. कोरोना संक्रमित आशुतोष नगर का है रहने वाला है.

कोरोना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा

जिलाकुल संक्रमित स्वस्थ मरीजों की संख्या
देहरादून4528
उधम सिंह नगर2005
नैनीताल1510
हरिद्वार0707
पौड़ी0201
अल्मोड़ा0201
उत्तरकाशी0100
कुल संख्या9252

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90,927 पहुंच गया है, जबकि 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 34,109 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 53,946 पहुंच गई है.

Last Updated : May 17, 2020, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.