देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर थोड़ी राहत की खबर है. प्रदेश में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है. जिससे अब सूबे में 562 एक्टिव केस ही बचे हैं. हालांकि, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2,947 पहुंच चुकी है. जबकि, 41 लोग जान भी गंवा चुके हैं.
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश में अब केवल 562 कोरोना के एक्टिव मरीज ही बचे हैं. जबकि, कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले 2,947 हो चुकी है. जिनमें से 2,317 केस रिकवर भी हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 78.62% हो चुका है. जबकि, राष्ट्रीय औसत रिकवरी का 59.43 % है. ऐसे में उत्तराखंड रिकवरी के मामले में राष्ट्रीय स्तर से 20% ज्यादा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: प्रदेश में 2,947 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 2,344 संक्रमित हुए स्वस्थ
वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना के डबलिंग रेट जो 28 और 34 दिनों तक पहुंच गया था, वह भी अब बढ़कर 46 दिन हो चुका है. उत्तराखंड सरकार एक बड़ी चुनौती से लड़ा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड में यह स्थिति तब है, जब लाखों की संख्या में संक्रमित लोग शहरों से पहाड़ लौटे हैं.