ETV Bharat / state

गोदियाल पर राज्य सहकारी बैंक के निदेशक ने लगाए गंभीर आरोप, गणेश-धनदा में वार-पलटवार का दौर जारी

बदरी केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष रहते हुए उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. वहीं, इन आरोपों को लेकर गोदियाल ने भी सरकार के मंत्री पर खुलकर हमला बोला. ऐसे में अब मंत्री के विभागीय निदेशक की ओर से गणेश गोदियाल के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है. जिससे इन दोनों राजनेताओं के बीच राजनीतिक लड़ाई अब व्यक्तिगत होती नजर आ रही है.

Uttarakhand latest news
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल के खिलाफ थाने में दी तहरीर
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 7:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Former PCC Chief Ganesh godiyal) और सरकार में मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Cabinet minister Dr Dhan singh rawat) के बीच राजनीतिक लड़ाई अब व्यक्तिगत होती हुई दिखाई दे रही है. एक तरफ धन सिंह रावत के करीबियों की तरफ से लगातार गणेश गोदियाल पर आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ गणेश गोदियाल सीधे धन सिंह रावत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं. खास बात यह है कि अब राज्य सहकारी बैंक के निदेशक की तरफ से थाना नेहरू कॉलोनी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलाफ तहरीर दी गई है.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की घेराबंदी के लिए डॉ धन सिंह रावत के विभागों से जुड़े लोग लगातार आगे आ रहे हैं. इस बार राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मनोज पटवाल (State cooperative bank director manoj patwal) की तरफ से गणेश गोदियाल के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में एक शिकायती पत्र दिया गया है. वहीं, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस पत्र में मनोज पटवाल के हवाले से लिखा गया है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल लगातार मंत्री धन सिंह रावत पर झूठे आरोप लगा रहे हैं और उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोले गोदियाल- लोकतंत्र में न्याय बराबर, मेरे साथ मंत्री धन सिंह की भी हो SIT जांच

साथ ही पत्र में लिखा गया है कि कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की छवि को खराब करने के लिए उनकी तरफ से एक बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है. इन मामलों को देखते हुए गणेश गोदियाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए और उनके खिलाफ विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाए.

बता दें कि एक दिन पहले ही गणेश गोदियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मंत्री डॉ धन सिंह रावत पर कई मामलों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था. यही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद इन सभी मामलों पर सिटिंग जज की अध्यक्षता में एक एसआईटी जांच कराने की भी मांग की थी. जाहिर है कि अब जिस तरह से मामला आगे बढ़ रहा है, उससे यह लड़ाई अब राजनीतिक ना होकर व्यक्तिगत हो गई है.

ईटीवी भारत ने भी गणेश गोदियाल और धन सिंह रावत के बीच व्यक्तिगत होती लड़ाई को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी. जिसमें इन दोनों के बीच की लड़ाई की वजह और राजनीतिक लड़ाई के व्यक्तिगत होने के कारणों को बताया गया था. गणेश गोदियाल यह कह चुके हैं कि उनके आरोपों का जवाब खुद धन सिंह रावत को सामने आकर देना चाहिए. उधर, धन सिंह रावत से जुड़े लोग पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर भी आरोप लगाते रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Former PCC Chief Ganesh godiyal) और सरकार में मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Cabinet minister Dr Dhan singh rawat) के बीच राजनीतिक लड़ाई अब व्यक्तिगत होती हुई दिखाई दे रही है. एक तरफ धन सिंह रावत के करीबियों की तरफ से लगातार गणेश गोदियाल पर आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ गणेश गोदियाल सीधे धन सिंह रावत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं. खास बात यह है कि अब राज्य सहकारी बैंक के निदेशक की तरफ से थाना नेहरू कॉलोनी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलाफ तहरीर दी गई है.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की घेराबंदी के लिए डॉ धन सिंह रावत के विभागों से जुड़े लोग लगातार आगे आ रहे हैं. इस बार राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मनोज पटवाल (State cooperative bank director manoj patwal) की तरफ से गणेश गोदियाल के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में एक शिकायती पत्र दिया गया है. वहीं, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस पत्र में मनोज पटवाल के हवाले से लिखा गया है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल लगातार मंत्री धन सिंह रावत पर झूठे आरोप लगा रहे हैं और उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोले गोदियाल- लोकतंत्र में न्याय बराबर, मेरे साथ मंत्री धन सिंह की भी हो SIT जांच

साथ ही पत्र में लिखा गया है कि कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की छवि को खराब करने के लिए उनकी तरफ से एक बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है. इन मामलों को देखते हुए गणेश गोदियाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए और उनके खिलाफ विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाए.

बता दें कि एक दिन पहले ही गणेश गोदियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मंत्री डॉ धन सिंह रावत पर कई मामलों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था. यही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद इन सभी मामलों पर सिटिंग जज की अध्यक्षता में एक एसआईटी जांच कराने की भी मांग की थी. जाहिर है कि अब जिस तरह से मामला आगे बढ़ रहा है, उससे यह लड़ाई अब राजनीतिक ना होकर व्यक्तिगत हो गई है.

ईटीवी भारत ने भी गणेश गोदियाल और धन सिंह रावत के बीच व्यक्तिगत होती लड़ाई को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी. जिसमें इन दोनों के बीच की लड़ाई की वजह और राजनीतिक लड़ाई के व्यक्तिगत होने के कारणों को बताया गया था. गणेश गोदियाल यह कह चुके हैं कि उनके आरोपों का जवाब खुद धन सिंह रावत को सामने आकर देना चाहिए. उधर, धन सिंह रावत से जुड़े लोग पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर भी आरोप लगाते रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.