ETV Bharat / state

'हर घर स्वच्छ जल' सिर्फ स्लोगन तक सीमित, मंत्रियों के आवास में सप्लाई होने वाला पानी तक पीने लायक नहीं! - जल जनित रोग

उत्तराखंड में 'हर घर स्वच्छ जल' सिर्फ स्लोगन बनकर ही रह गया है. ऐसा, पानी की स्वच्छता को लेकर सर्वे करने वाली उस संस्था की रिपोर्ट से कहा जा सकता है, जिसने देहरादून में मंत्रियों और विधायकों के घर तक में पीने लायक पानी नहीं पहुंचने का दावा किया है. स्थिति यह है कि देहरादून शहर से 97 पेयजल के नमूने लिए गए. इनमें से 92 नमूने फेल साबित हुए.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 9:19 PM IST

देहरादून: आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आपके घर तक पहुंचने वाला पानी पीने लायक भी नहीं है. सोसाइटी ऑफ पॉल्यूशन एंड एनवायरमेंट कंजर्वेशन साइंटिस्ट (Society of Pollution and Environmental Conservation Scientists-SPECS) के सर्वे में यह बात सामने आई है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों और घरों से लिए गए सैंपल से यह पता चला है कि अधिकतर क्षेत्रों में पानी पीने लायक भी नहीं है. बड़ी बात यह है कि कई मंत्रियों और विधायकों के घरों में भी साफ पानी नहीं पहुंच रहा है.

यमुना कॉलोनी और हाथीबड़कला क्षेत्र जहां मंत्रियों और मुख्यमंत्री तक के आवास हैं. वहां, भी पानी की शुद्धता सवालों में है. संस्था के फाउंडर डॉ बृज मोहन शर्मा कहते हैं कि पिछले 32 सालों से उनकी संस्था विभिन्न क्षेत्रों में शुद्ध जल अभियान के तहत पानी की शुद्धता का परीक्षण करती रही है. इस बार भी जो नतीजे सामने आए हैं, वह बेहद चिंताजनक हैं. जांच में पाया गया है कि पानी में कहीं क्लोरीन की मात्रा बेहद ज्यादा है, तो कहीं पर कॉलीफॉर्म (Coliform bacteria) की स्थिति असंतुलित है.

देखिए रिपोर्ट.

राज्य में जल संस्थान पर प्रदेशवासियों को पर्याप्त और स्वच्छ जल देने की जिम्मेदारी है. लेकिन सरकार अपनी इस संस्था पर स्वच्छ जल को लेकर कितना विश्वास करती है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सचिवालय से लेकर तमाम विभागों में लाखों रुपए के आरओ और प्यूरीफायर लगाए गए हैं. साफ है कि जब सरकार ही जल संस्थान द्वारा भेजे जा रहे पानी की स्वच्छता पर संदेह में है, तो आम आदमी पानी की स्वच्छता पर कैसे विश्वास कर सकता है?

डॉ बृजमोहन शर्मा कहते हैं कि साफ पानी आम आदमी का अधिकार है. अगर सरकार साफ पानी नहीं दे सकती तो जिस तरह टैक्स के पैसे से सरकारी कार्यालयों में आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) लगाए गए हैं. उसी तरह से आम लोगों को भी स्वच्छ जल के लिए आरओ दिए जाएं, क्योंकि बड़ी संख्या में ऐसे गरीब लोग हैं, जो पानी की शुद्धता के लिए सरकारी सिस्टम पर ही निर्भर हैं, लेकिन सरकारी सिस्टम खुद ही पानी की शुद्धता को लेकर अपनी व्यवस्था पर विश्वास नहीं कर रहा है.

dehradun
पानी में प्रदूषण
पढ़ें- उत्तराखंड में अब तक लगीं 11 लाख से ज्यादा RTI, जानें कौन विभाग और जिले हैं अव्वल

दूषित पानी से होने वाले रोग: दूषित पानी पीने से कई बीमारियां हो सकती हैं. इनमें बालों का सफेद होना, त्वचा रोग, पथरी की समस्या, लिवर, किडनी, आंखों और हड्डियों के जोड़ों में समस्या होती है. साथ ही पाचन क्षमता पर खराब असर, पेट में कीड़े, दस्त, पीलिया, उल्टी, अल्सर और पेट की दूसरी बीमारियां भी हो सकती हैं. इसको लेकर कोरोनेशन अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट कहते हैं कि दूषित पानी से कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. लोगों को चाहिए कि वह उबालकर ठंडा किया हुआ पानी पिएं, ताकि पानी की शुद्धता बनी रहे और तमाम बीमारियों से बचा जा सके.

वाटर प्यूरीफायर नुकसानदेह: डब्ल्यूएचओ की तरफ से हाल ही में जारी की गई चेतावनी के अनुसार आम लोग जिस आरओ का इस्तेमाल कर स्वच्छ पानी पीने का दावा करते हैं, वह भी शरीर के लिए नुकसानदायक बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि आरओ से सभी लवण और जरूरी पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं. सेहत पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है. उधर, दूसरी तरफ पानी के लिए गए नमूनों में पता चला कि जहां पानी में क्लोरीन की मात्रा 0.2 एमजी प्रति लीटर होनी चाहिए, वहीं कई जगहों पर यह मात्रा कई गुना तक ज्यादा पाई गई. कुछ नमूनों में पानी के भीतर क्लोरीन की मात्रा मिली ही नहीं.

टोटल कॉलीफार्म का मानक 10 एमएनपी प्रति लीटर होता है. लेकिन अधिकतर जगहों पर नमूनों में इसकी मात्रा कई गुना ज्यादा दिखी. उधर, पानी में बेहद ज्यादा कठोरता भी संस्था की तरफ से नमूनों में पाई गई जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हो सकती है.

उत्तराखंड में पेयजल की आपूर्ति जल स्रोतों, नदियों और भूजल के माध्यम से की जाती है. भूजल के पानी को जल संस्थान पूरी तरह साफ मानता है. उधर, जल स्रोत और नदियों के पानी को क्वालीफाई करने के लिए जल संस्थान की तरफ से चार फिल्टर प्लांट लगाए गए हैं, जिन नदियों और जल स्रोत से पेयजल उपलब्ध कराया जाता है. उनमें कोहलू खेत जल स्रोत, बांदल नदी, गलोगी, बीजापुर, कौलागढ़ और मासीफल शामिल है. नदियों और जल स्रोत से पानी फिल्टर होने के लिए इन चार फिल्टर प्लांट में भेजा जाता है, जहां से पानी को शुद्ध करने की कोशिश की जाती है. इसके बाद विभिन्न टंकियों और पानी के संग्रह स्थल से पाइप लाइन के जरिए घरों तक पानी पहुंचता है.

वैसे देहरादून में कुल करीब 200 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पानी सप्लाई किया जाता है. भूजल के माध्यम से करीब 80 से 90 फीसदी पानी निकाला जाता है, लेकिन जिस तरह अंडर ग्राउंड वाटर में कमी आ रही है. उससे सतही जल स्त्रोत पर निर्भरता बढ़ रही है. यहां ट्यूबवेल के जरिए पानी निकाला जाता है. सामान्यतः भूजल स्तर 12 मीटर माना जाता है, लेकिन अब यह करीब 15 मीटर पहुंच गया है. करीब 3 मीटर तक भूजल कम हुआ है.

राजधानी देहरादून की बिंदाल नदी नदी का उदाहरण लें, तो मानसून के मौसम में यह पानी काफी ज्यादा मटमैला हो जाता है. पानी की कठोरता बढ़ने के साथ इसमें जीवाणुओं की मौजूदगी भी बढ़ जाती है. हालांकि, जल संस्थान की तरफ से रेगुलर बेस पर नदियों और जल स्रोत की शुद्धता का टेस्ट नहीं किया जाता.

फिल्टर पानी ही किया जाता है सप्लाई: जल संस्थान के महाप्रबंधक इंजीनियर आरके रुहेला ने ईटीवी भारत को बताया कि पूर्व में नदी की शुद्धता को लेकर टेस्ट किया गया था. लेकिन अभी फिलहाल ऐसा टेस्ट नहीं हुआ. एक तरफ भूजल पूरी तरह साफ है, तो जिन जल स्त्रोत और नदियों से पानी लिया जा रहा है, वह भी शुद्ध है. इसके बावजूद जल संस्थान की तरफ से लगाए गए चार फिल्टर प्लांट से पानी साफ करके ही लोगों तक पहुंचाया जाता है.

पाइप लीकेज बड़ी समस्या: जहां तक लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंचने का सवाल है, तो पाइप लाइनों में लीकेज को दूर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके. पाइप लीकेज की समस्या आम तौर पर मानसून में बेहद ज्यादा बढ़ जाती है.

देहरादून: आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आपके घर तक पहुंचने वाला पानी पीने लायक भी नहीं है. सोसाइटी ऑफ पॉल्यूशन एंड एनवायरमेंट कंजर्वेशन साइंटिस्ट (Society of Pollution and Environmental Conservation Scientists-SPECS) के सर्वे में यह बात सामने आई है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों और घरों से लिए गए सैंपल से यह पता चला है कि अधिकतर क्षेत्रों में पानी पीने लायक भी नहीं है. बड़ी बात यह है कि कई मंत्रियों और विधायकों के घरों में भी साफ पानी नहीं पहुंच रहा है.

यमुना कॉलोनी और हाथीबड़कला क्षेत्र जहां मंत्रियों और मुख्यमंत्री तक के आवास हैं. वहां, भी पानी की शुद्धता सवालों में है. संस्था के फाउंडर डॉ बृज मोहन शर्मा कहते हैं कि पिछले 32 सालों से उनकी संस्था विभिन्न क्षेत्रों में शुद्ध जल अभियान के तहत पानी की शुद्धता का परीक्षण करती रही है. इस बार भी जो नतीजे सामने आए हैं, वह बेहद चिंताजनक हैं. जांच में पाया गया है कि पानी में कहीं क्लोरीन की मात्रा बेहद ज्यादा है, तो कहीं पर कॉलीफॉर्म (Coliform bacteria) की स्थिति असंतुलित है.

देखिए रिपोर्ट.

राज्य में जल संस्थान पर प्रदेशवासियों को पर्याप्त और स्वच्छ जल देने की जिम्मेदारी है. लेकिन सरकार अपनी इस संस्था पर स्वच्छ जल को लेकर कितना विश्वास करती है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सचिवालय से लेकर तमाम विभागों में लाखों रुपए के आरओ और प्यूरीफायर लगाए गए हैं. साफ है कि जब सरकार ही जल संस्थान द्वारा भेजे जा रहे पानी की स्वच्छता पर संदेह में है, तो आम आदमी पानी की स्वच्छता पर कैसे विश्वास कर सकता है?

डॉ बृजमोहन शर्मा कहते हैं कि साफ पानी आम आदमी का अधिकार है. अगर सरकार साफ पानी नहीं दे सकती तो जिस तरह टैक्स के पैसे से सरकारी कार्यालयों में आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) लगाए गए हैं. उसी तरह से आम लोगों को भी स्वच्छ जल के लिए आरओ दिए जाएं, क्योंकि बड़ी संख्या में ऐसे गरीब लोग हैं, जो पानी की शुद्धता के लिए सरकारी सिस्टम पर ही निर्भर हैं, लेकिन सरकारी सिस्टम खुद ही पानी की शुद्धता को लेकर अपनी व्यवस्था पर विश्वास नहीं कर रहा है.

dehradun
पानी में प्रदूषण
पढ़ें- उत्तराखंड में अब तक लगीं 11 लाख से ज्यादा RTI, जानें कौन विभाग और जिले हैं अव्वल

दूषित पानी से होने वाले रोग: दूषित पानी पीने से कई बीमारियां हो सकती हैं. इनमें बालों का सफेद होना, त्वचा रोग, पथरी की समस्या, लिवर, किडनी, आंखों और हड्डियों के जोड़ों में समस्या होती है. साथ ही पाचन क्षमता पर खराब असर, पेट में कीड़े, दस्त, पीलिया, उल्टी, अल्सर और पेट की दूसरी बीमारियां भी हो सकती हैं. इसको लेकर कोरोनेशन अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट कहते हैं कि दूषित पानी से कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. लोगों को चाहिए कि वह उबालकर ठंडा किया हुआ पानी पिएं, ताकि पानी की शुद्धता बनी रहे और तमाम बीमारियों से बचा जा सके.

वाटर प्यूरीफायर नुकसानदेह: डब्ल्यूएचओ की तरफ से हाल ही में जारी की गई चेतावनी के अनुसार आम लोग जिस आरओ का इस्तेमाल कर स्वच्छ पानी पीने का दावा करते हैं, वह भी शरीर के लिए नुकसानदायक बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि आरओ से सभी लवण और जरूरी पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं. सेहत पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है. उधर, दूसरी तरफ पानी के लिए गए नमूनों में पता चला कि जहां पानी में क्लोरीन की मात्रा 0.2 एमजी प्रति लीटर होनी चाहिए, वहीं कई जगहों पर यह मात्रा कई गुना तक ज्यादा पाई गई. कुछ नमूनों में पानी के भीतर क्लोरीन की मात्रा मिली ही नहीं.

टोटल कॉलीफार्म का मानक 10 एमएनपी प्रति लीटर होता है. लेकिन अधिकतर जगहों पर नमूनों में इसकी मात्रा कई गुना ज्यादा दिखी. उधर, पानी में बेहद ज्यादा कठोरता भी संस्था की तरफ से नमूनों में पाई गई जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हो सकती है.

उत्तराखंड में पेयजल की आपूर्ति जल स्रोतों, नदियों और भूजल के माध्यम से की जाती है. भूजल के पानी को जल संस्थान पूरी तरह साफ मानता है. उधर, जल स्रोत और नदियों के पानी को क्वालीफाई करने के लिए जल संस्थान की तरफ से चार फिल्टर प्लांट लगाए गए हैं, जिन नदियों और जल स्रोत से पेयजल उपलब्ध कराया जाता है. उनमें कोहलू खेत जल स्रोत, बांदल नदी, गलोगी, बीजापुर, कौलागढ़ और मासीफल शामिल है. नदियों और जल स्रोत से पानी फिल्टर होने के लिए इन चार फिल्टर प्लांट में भेजा जाता है, जहां से पानी को शुद्ध करने की कोशिश की जाती है. इसके बाद विभिन्न टंकियों और पानी के संग्रह स्थल से पाइप लाइन के जरिए घरों तक पानी पहुंचता है.

वैसे देहरादून में कुल करीब 200 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पानी सप्लाई किया जाता है. भूजल के माध्यम से करीब 80 से 90 फीसदी पानी निकाला जाता है, लेकिन जिस तरह अंडर ग्राउंड वाटर में कमी आ रही है. उससे सतही जल स्त्रोत पर निर्भरता बढ़ रही है. यहां ट्यूबवेल के जरिए पानी निकाला जाता है. सामान्यतः भूजल स्तर 12 मीटर माना जाता है, लेकिन अब यह करीब 15 मीटर पहुंच गया है. करीब 3 मीटर तक भूजल कम हुआ है.

राजधानी देहरादून की बिंदाल नदी नदी का उदाहरण लें, तो मानसून के मौसम में यह पानी काफी ज्यादा मटमैला हो जाता है. पानी की कठोरता बढ़ने के साथ इसमें जीवाणुओं की मौजूदगी भी बढ़ जाती है. हालांकि, जल संस्थान की तरफ से रेगुलर बेस पर नदियों और जल स्रोत की शुद्धता का टेस्ट नहीं किया जाता.

फिल्टर पानी ही किया जाता है सप्लाई: जल संस्थान के महाप्रबंधक इंजीनियर आरके रुहेला ने ईटीवी भारत को बताया कि पूर्व में नदी की शुद्धता को लेकर टेस्ट किया गया था. लेकिन अभी फिलहाल ऐसा टेस्ट नहीं हुआ. एक तरफ भूजल पूरी तरह साफ है, तो जिन जल स्त्रोत और नदियों से पानी लिया जा रहा है, वह भी शुद्ध है. इसके बावजूद जल संस्थान की तरफ से लगाए गए चार फिल्टर प्लांट से पानी साफ करके ही लोगों तक पहुंचाया जाता है.

पाइप लीकेज बड़ी समस्या: जहां तक लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंचने का सवाल है, तो पाइप लाइनों में लीकेज को दूर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके. पाइप लीकेज की समस्या आम तौर पर मानसून में बेहद ज्यादा बढ़ जाती है.

Last Updated : Jul 14, 2022, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.