देहरादून: स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से देहरादून के परेड ग्राउंड को दिल्ली के राजपथ की तरह विकसित किया जा रहा है. इस तरह आने वाले समय में दून वासी परेड ग्राउंड का बिल्कुल ही बदला हुए रूप देखेंगे. ईटीवी भारत से बात करते हुए देहरादून के मेयर और दून स्मार्ट सिटी बोर्ड के अध्यक्ष सुनील उनियाल गामा ने बताया की परेड ग्राउंड में सौंदर्यीकरण का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. इसके तहत एक तरफ तो परेड ग्राउंड के हिस्से को पेड़ लगाकर ग्रीन स्पेस बनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ परेड ग्राउंड में पानी की बेहतर निकासी के लिए मल्टी यूटिलिटी डक्ट भी लगाए जा रहे हैं.
यूटिलिटी डक्ट लगाने का कार्य अंतिम चरण में
वर्तमान में परेड ग्राउंड में नाली के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वहीं यूटिलिटी डक्ट लगाने का कार्य भी अंतिम चरण में है. जल्द ही परेड ग्राउंड के नए वीआईपी मंच को तैयार करने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा, जिसे ग्राउंड के बीचों बीच तैयार करने के बजाय दून परेड ग्राउंड के पास मौजूद दून क्लब के ठीक सामने तैयार किया जाना है.
20 से 25 हजार लोगों की क्षमता वाला बन रहा परेड ग्राउंड
इससे आने वाले समय में किसी भी राजनीतिक या फिर सामाजिक कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड में 20 से 25 हजार लोग एक बार में एकत्रित हो सकेंगे.
पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, मिली एरियर की सौगात
परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण पर खर्च हो रहे 23.63 करोड़ रुपए
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का कार्य 23.63 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है. हालांकि इस कार्य की शुरुआत पिछले साल नवंबर माह में ही कर दी गई थी. लेकिन कोरोना संकट काल में जारी लॉकडाउन के चलते लंबे समय तक परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के कार्य पर भी ब्रेक लग गया था. जिसके बाद अब एक बार फिर परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का कार्य रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है.