देहरादून: 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का भव्य मेला आयोजित होने जा रहा है, जिसे लेकर तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं. महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. इस दौरान राज्य के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की.
इसके साथ ही महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष बल देने के आदेश दिए गए. सफाईकर्मी, शौचालय और भीड़ प्रबंधन के लिए विस्तृत योजना बनाने के भी निर्देश दिए गए. साथ ही महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव करने के मामले में कई नेताओं को जारी हुआ नोटिस
बैठक में महाकुंभ के भीड़ प्रबंधन के लिए इंसिडेंट कमांड सिस्टम की प्लानिंग से जुड़ी तमाम जानकारियों पर चर्चा भी की गई. इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए पुलों और घाट को प्राथमिकता पर रखने की बात कही. वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि मेले में स्वीकृत कार्यों के संबंध में वार्ता की गई है. महाकुंभ के लिए कुछ घाटों और पुलों की स्वीकृति हुई है. साथ ही बताया कि केंद्र सरकार महाकुंभ मेले के लिए कितना बजट देगी ये केंद्र सरकार पर निर्भर है.
यह भी पढ़ें: रोके में 6 लाख की बाइकें पाने वाले नाबालिग ने की घोड़े की सवारी, टांगी कारतूस की बेल्ट
साथ ही बैठक में मौजूद तमाम विभागीय अधिकारियों को महाकुंभ की तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के कार्यों में समयबद्धता, पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने और श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य, पेयजल, पार्किंग, आवास की कार्य योजना तैयार किए जाने को लेकर निर्देश भी दिए गए. इस दौरान मुख्य सचिव उत्पल सिंह, सचिव नगर विकास शैलेश बगोली, मेलाधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल, एसएसपी मेला जनमेजय खंडूड़ी समेत सिचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, विधुत विभाग ,पेयजल विभाग के अधिकारी रहे.