ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर आक्रामक हुई कांग्रेस, प्रदेशभर से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन - Congresss protest in Uttarakhand over slow pace of vaccination

केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज कांग्रेस ने प्रदेशभर में वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा.

congress-sent-memorandum-to-president-regarding-slow-pace-of-vaccination
वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर आक्रामक हुई कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 2:47 PM IST

देहरादून/हरिद्वार/काशीपुर: प्रदेश में धीमी गति से हो रहे वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस लगतार राज्य सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस वैक्सीनेशन को लेकर लगातार राज्य सरकार को घेरने में लगी हुई है. आज इसी कड़ी में कांग्रेस ने प्रदेशभर में विरोध दर्ज करवाया. कांग्रेस ने अलग-अलग जिलों से वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

देहरादून में राज्यपाल से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

राजधानी देहरादून में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें वैक्सीनेशन के संबंध में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कांग्रेस के नेताओं ने टीकाकरण में कमियों को दूर करने की मांग की है. कांग्रेस ने पूरे देश में टीकाकरण अभियान को प्रॉपर तरीके से चलाए जाने की मांग की. उन्होंने वैक्सीन की जो दरें अलग-अलग निर्धारित की जा रही हैं उसे निशुल्क किये जाने का भी आग्रह किया.

पढ़ें- कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द होने से बॉर्डर के लोगों का कारोबार हुआ प्रभावित, सता रही रोजी-रोटी की चिंता

भाजपा पर राजनीति का आरोप

हरिद्वार में भी कांग्रेस ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर सरकार से वैक्सीनेशन बढ़ाने और बाजार खोले जाने की मांग की. कांग्रेस का आरोप है कि जिस धीमी गति से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है उस तरीके से वैक्सीनेशन करने में सालों गुजर जाएंगे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वैक्सीनेशन पर भाजपा राजनीति कर रही है.

पढ़ें- मानकों के विपरीत खड़े टेलीकॉम टावरों के खिलाफ MDDA करेगा कार्रवाई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि आज वैक्सीनेशन के सभी सरकारी सेंटर खाली पड़े हैं जबकि भाजपा के नेता गाड़ियां लेकर लोगों को वैक्सीन लगवा रहे हैं. जिससे ऐसा लगता है कि आपदा में भी भाजपा अवसर ढूंढ रही है.

कांगेस के आरोप

केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन नीति के खिलाफ कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ उत्तराखंड में मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आज देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने की मांग की है. कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति के नाम भेजे गए ज्ञापन में प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीन लगाने की मांग की है. इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के द्वारा कोविड वैक्सीन के अलग-अलग दाम तय किए हैं, जिस वजह से वैक्सीन की कालाबाजारी होगी. जिसका असर गरीब जनता पर पड़ेगा. वहीं, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा केंद्र सरकार के लिए कोविशील्ड के दाम 150 रुपये राज्य सरकार के लिए 300 रुपए व निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये तय किये हैं, जबकि भारत बायोटेक ने वैक्सीन के अलग अलग रेट तय किये हैं . जिससे देश में वैक्सीन की कालाबाजारी होगी.

पढ़ें- मसूरी-देहरादून रोड पर थम नहीं रहा अवैध निर्माण, जिम्मेदार मौन

काशीपुर में भी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस जनों ने देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी आकांक्षा प्रह्लाद कोंडे के माध्यम से प्रेषित किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से देशभर में प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीन लगने के लिये कहा गया है. साथ ही वह वैक्सीन प्रत्येक नागरिक को मुफ्त लगाने की भी मांग की गई है. यदि एक करोड़ एक दिन में वैक्सीन लगी तो भी देश की जनसंख्या के हिसाब से 4 से 5 महीने वैक्सीन लगने में लगेंगे. उन्होंने कहा कि आज जबकि सरकार और डब्ल्यूएचओ महामारी में वैक्सीन की भूमिका को महत्वपूर्ण करार दे चुकी हैं तब भी राज्य और केंद्र सरकार वैक्सीन के प्रचार प्रसार के प्रति जागरूकता नहीं ला रही हैं.

देहरादून/हरिद्वार/काशीपुर: प्रदेश में धीमी गति से हो रहे वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस लगतार राज्य सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस वैक्सीनेशन को लेकर लगातार राज्य सरकार को घेरने में लगी हुई है. आज इसी कड़ी में कांग्रेस ने प्रदेशभर में विरोध दर्ज करवाया. कांग्रेस ने अलग-अलग जिलों से वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

देहरादून में राज्यपाल से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

राजधानी देहरादून में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें वैक्सीनेशन के संबंध में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कांग्रेस के नेताओं ने टीकाकरण में कमियों को दूर करने की मांग की है. कांग्रेस ने पूरे देश में टीकाकरण अभियान को प्रॉपर तरीके से चलाए जाने की मांग की. उन्होंने वैक्सीन की जो दरें अलग-अलग निर्धारित की जा रही हैं उसे निशुल्क किये जाने का भी आग्रह किया.

पढ़ें- कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द होने से बॉर्डर के लोगों का कारोबार हुआ प्रभावित, सता रही रोजी-रोटी की चिंता

भाजपा पर राजनीति का आरोप

हरिद्वार में भी कांग्रेस ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर सरकार से वैक्सीनेशन बढ़ाने और बाजार खोले जाने की मांग की. कांग्रेस का आरोप है कि जिस धीमी गति से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है उस तरीके से वैक्सीनेशन करने में सालों गुजर जाएंगे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वैक्सीनेशन पर भाजपा राजनीति कर रही है.

पढ़ें- मानकों के विपरीत खड़े टेलीकॉम टावरों के खिलाफ MDDA करेगा कार्रवाई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि आज वैक्सीनेशन के सभी सरकारी सेंटर खाली पड़े हैं जबकि भाजपा के नेता गाड़ियां लेकर लोगों को वैक्सीन लगवा रहे हैं. जिससे ऐसा लगता है कि आपदा में भी भाजपा अवसर ढूंढ रही है.

कांगेस के आरोप

केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन नीति के खिलाफ कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ उत्तराखंड में मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आज देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने की मांग की है. कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति के नाम भेजे गए ज्ञापन में प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीन लगाने की मांग की है. इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के द्वारा कोविड वैक्सीन के अलग-अलग दाम तय किए हैं, जिस वजह से वैक्सीन की कालाबाजारी होगी. जिसका असर गरीब जनता पर पड़ेगा. वहीं, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा केंद्र सरकार के लिए कोविशील्ड के दाम 150 रुपये राज्य सरकार के लिए 300 रुपए व निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये तय किये हैं, जबकि भारत बायोटेक ने वैक्सीन के अलग अलग रेट तय किये हैं . जिससे देश में वैक्सीन की कालाबाजारी होगी.

पढ़ें- मसूरी-देहरादून रोड पर थम नहीं रहा अवैध निर्माण, जिम्मेदार मौन

काशीपुर में भी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस जनों ने देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी आकांक्षा प्रह्लाद कोंडे के माध्यम से प्रेषित किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से देशभर में प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीन लगने के लिये कहा गया है. साथ ही वह वैक्सीन प्रत्येक नागरिक को मुफ्त लगाने की भी मांग की गई है. यदि एक करोड़ एक दिन में वैक्सीन लगी तो भी देश की जनसंख्या के हिसाब से 4 से 5 महीने वैक्सीन लगने में लगेंगे. उन्होंने कहा कि आज जबकि सरकार और डब्ल्यूएचओ महामारी में वैक्सीन की भूमिका को महत्वपूर्ण करार दे चुकी हैं तब भी राज्य और केंद्र सरकार वैक्सीन के प्रचार प्रसार के प्रति जागरूकता नहीं ला रही हैं.

Last Updated : Jun 16, 2021, 2:47 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.