देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कल 13 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि कल होने वाली बैठक में कई नामों को फाइनल भी कर दिया जाएगा. क्योंकि 21 जनवरी से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की नामाकंन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
वहीं कल 11 जनवरी को उत्तराखंड के पूर्व सीएम और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने भी कहा था कि कांग्रेस सात दिनों के अंदर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट फाइनल कर देंगी. वहीं दूसरी लिस्ट के लिए कांग्रेस की बीजेपी की पहली लिस्ट का इंतजार कर रही है. कांग्रेस ने मंगलवार को स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक की थी.
45 नामों पर लग सकती है मुहर: बता दें कि बीते दिनों हरीश रावत ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि पार्टी ने 45 नामों पर सहमति बना ली है. हालांकि उन्होंने इन 45 नामों में अपना जिक्र नहीं किया था. कांग्रेस में उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 500 से अधिक दावेदारों ने आवेदन किया है.