देहरादून: कोरोना से बचाव के चलते देश को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया. जिससे सैंकड़ों लोग अन्य राज्यों में ही फंसे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से अन्य राज्यों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए विद्यार्थियों के सकुशल घर वापसी के इंतजाम की मांग की है.
वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि उत्तराखंड मूल के हजारों विद्यार्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद विवि, महाराष्ट्र के पुणे के सिंबोयसिस, राजस्थान समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण वह घर नहीं आ पाए हैं.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में दूल्हा लेने पहुंचा दुल्हनिया, मंदिर में पूरी करनी पड़ी विवाह की रस्में
ऐसे में बच्चों के अभिभावक बहुत परेशान हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में फंसे बच्चों के अभिभावकों के रोजाना फोन आ रहे हैं. वे मांग कर रहे हैं कि उनके बच्चों को वापस लाने के लिए सरकार इंतजाम करवाए.
धस्माना ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इस मामले में कई बार सरकार से मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है. वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अपने राज्य के बच्चों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं. जबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस दिशा की ओर अभी तक कोई कदम नहीं बढ़ाया है.