देहरादून/हल्द्वानी: आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस बढ़ती महंगाई को मुद्दा बनाते हुए केंद्र और राज्य सरकार को घेरने में जुट गई है. इसी कड़ी में आज बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. राज्य के विभिन्न पेट्रोल पंप के बाहर कांग्रेसियों ने महंगाई का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और बढ़ती महंगाई को रोकने की मांग की. वहीं, कांग्रेसियों ने हल्द्वानी में भी महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया.
देहरादून में पेट्रोल पंप के बाद कांग्रेस जनों ने केंद्र के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस जनों ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी गई राहत को नाकाफी बताया है. गणेश गोदियाल का कहना है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि करके जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला है. उन्होंने कहा कि यह तमाम वृद्धि वापस होनी चाहिए. इस दौरान गणेश गोदियाल ने कहा कि आज महंगाई का आलम यह है कि लोग सूखी रोटी खाने को मजबूर हैं.
पढ़ें-केदारनाथ के गर्भ गृह का लाइव प्रसारण, तीर्थ पुरोहितों में PM मोदी के खिलाफ रोष
वहीं, सब्जियों और खाद्य तेल के दामों में आग लगी हुई है, इससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का लोकतांत्रिक कर्तव्य बनता है कि हम जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाए. इसलिए पूरे प्रदेश में कांग्रेस जनों ने सड़कों पर उतर कर आज महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार समेत तमाम कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
पढ़ें-लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ नोटिस जारी, प्रदूषण फैलाने पर प्रशासन ने मांगा जवाब
उधर, हल्द्वानी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार को महंगाई के मुद्दे पर जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि पहली बार मोदी सरकार में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 के पार पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बिना विरोध किए केन्द्र सरकार काम नहीं करती है. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. कांग्रेस नेताओं ने जल्द महंगाई को कम करने की मांग की है, जिससे लोगों को राहत मिल सके.