ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश की टीम चन्द्रभागा पुल के नीचे बनी झोपड़ियों को फिर से बिना नोटिस के तोड़ने जेसीबी मशीन व पुलिस बल के साथ पहुंची. जिसका पता चलने पर मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने पहुंचकर विरोध किया. जिसके चलते नगर निगम को वापस लौटना पड़ा.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि बार-बार नगर निगम प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में आकर गरीब लोगों को उजाड़ने का काम करता है जोकि कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. नगर निगम गुप-चुप तरीके से किनारे बने कुछ लोगों के घरों को तोड़ने के लिये पहुंचा जब उनसे पूछा गया कि किसके आदेश पर ये कार्रवाई की जा रही है? वो ना तो कोई आदेश दिखा पाए ना ही कोई जवाब दिया.
पढ़ें-अयोध्या में सरयू आरती में शामिल हुए सीएम धामी, रामलला के किए दर्शन
पूर्व में भी कई बार नगर निगम ने ऐसी कार्रवाई की है. जब इस भूमि पर नगर निगम का कोई अधिकार नहीं है तो ये किस हैसियत से नगर निगम बार बार अतिक्रमण के नाम गरीबों के कच्चे घरों को तोड़ते हैं. जबकि एक व्यक्ति ने नदी में पक्का कब्जा कर सीवर टैंक तक बनाया है, जोकि एनजीटी के मानक के विरूद्ध है पर इस पर इनकी नजर नहीं पड़ती है. जयेंद्र रमोला ने कहा कि कहीं ना कहीं ये मिली भगत से हो रहा है एक तरफ मुख्यमंत्री बयान देते हैं कि 2024 तक किसी भी गरीब को नहीं उजाड़ा जायेगा, परन्तु वहीं दूसरी ओर इनके अधिकारी उनके आदेश की ही अवहेलना करते हैं.
पढ़ें-25 अक्टूबर को होगा अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का ऐलान, संतों की नाराजगी पर भी बोले हरि गिरि
इसमें कहीं ना कहीं सरकार की मिली भगत है. रमोला ने कहा कि अगर निगम प्रशासन या कोई और विभाग बिना आदेश के इस तरह गरीबों को उजाड़ने का काम करेगा तो कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी.मौके पर निगम निगम की टीम व पुलिस बल मौजूद रही, जोकि विरोध के बाद में वापस चली गई.