देहरादून: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं में जोश भरने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी परिवर्तन रैली को संबोधित करनेदेहरादून पहुंचे हैं. मंच पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की, साथ ही बीजेपी सांसद और पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूड़ी के बेटेमनीष खंडूड़ी को गले लगाया. राहुल गांधी की मौजूदगी में मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
UPDATE-
12.05 बजे- विशेष विमान से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
12.10 बजे- प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत
12.24 बजे- मंच पर पहुंचे बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी
12.48 बजे- जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रैली स्थल के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए राहुल गांधी
01.07 बजे- मंच पर पहुंचे राहुल गांधी
01.08 बजे- मनीष खंडूड़ी को राहुल गांधी ने लगाया गले
01.20 बजे- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुरू किया संबोधन
01.24 बजे- केदरानाथ की त्रासदी के बाद सबसे पहले राहुल गांधी आए- हरीश रावत
01.25 बजे- मोदी ने नौजवानों को छला, अब उन्हें राहुल गांधी से उम्मीद- हरीश रावत
01.45 बजे- मंच से राहुल गांधी ने शुरू किया संबोधन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संबोधन के मुख्य अंश-
- देश सेवा में देवभूमि के लोगों को बड़ा योगदान
- हर फोर्स में उत्तराखंड के युवा, कर रहे देश की रक्षा- राहुल गांधी
- पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस ने अपना रुख साफ किया
- जब हम देश के साथ खड़े थे तो पीएम कॉर्बेट पार्क में डॉक्यूमेंट्री शूट कर रहे थे
- साढ़े तीन घंटे शूटिंग करते रहे और फिर देशभक्ति की बात करते हैं
- पूरा देश प्रधानमंत्री की देशभक्ति जानता है
- क्या अपनी जिंदगी में अनिल अंबानी ने हवाई जहाज बनाया है, वो कागज का जहाज भी नहीं बना सकते
- HEL कंपनी 70 साल से हवाई जहाज बना रही है. सुखोई, मिग बनाती है, उनको मेनटेन करती है.
- अनिल अंबानी में क्या है जो पीएम ने दुनिया का सबसे बड़ा 30 हजार का कांट्रेक्ट पकड़ा दिया
- राहुल गांधी ने बीजेपी के बड़े नेता बीसी खंडूड़ी की तारीफ की
- कहा- बीसी खंडूड़ी ने अपना पूरा जीवन किया देश सुरक्षा में समर्पित किया
- कहा- आज मनीष खंडूड़ी क्यों हैं कांग्रेस के साथ?
- खंडूड़ीने सदन में राष्ट्रीय सुरक्षा में संसाधनों को लेकर उठाया था सवाल
- मोदी ने बीसी खंडूड़ी को पार्लियामेंट्रीडिफेंस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया.
- मोदी हर सवाल पूछने वाले को कुचल देते हैं
- अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो कांग्रेस देश के हर व्यक्ति को न्यूनतम आय देगी
- जिस व्यक्ति की आय न्यूनतम आय से कम होगी उसके बैंक अकाउंट में बाकी राशि डायरेक्ट डाल दी जाएगी
- राहुल बोले- पीएम मोदी जब 10-15 लोगों को करोड़ों दे सकते हैं तो कांग्रेस पूरे देश को न्यूनतम आय दे सकती है
- जीएसटी संशोधन कर एक टैक्स करेंगे, कम से कम करेंगे टैक्स
- गब्बर सिंह टैक्स से मिलेगा छुटकारा, देशवासियों के लिये केवल एक टैक्स होगा
- जीएसटी ओर नोटबन्दी से हुई परेशानी पर नरेंद्र मोदी के बदले राहुल गांधी ने मांगी माफी
- पुलवामा के दिन 6 एयरपोर्ट अडानी को दिये गए
- नीरव मोदी को नरेंद्र मोदीभाई कहते हैं. नीरव को 35 हजार करोड़ बांट दिये.
- मेहुल चौकसी को 35 हजार करोड़ दिये
- विजय माल्या जाने से पहले अरुण जेटली से मिलते हैं, बातचीत हुई.
- फाइनेंस मिनिस्टर की चोर से बात हुई
- देश की 2बड़ी समस्याएं हैं, मोदी ने कोई ध्यान नहीं दिया
- नरेंद्र मोदी ने संसद में हिंदुस्तान के किसान को दिन के साढ़े तीन रुपये देने का एलान किया, सारे बीजेपी सांसद संसद में ताली बजा रहे थे.
- सब चोरों के नाम मोदी हैं.
- भारत के बैंक का पैसा मोदी ने मोदी के दे दिये.
- किसानों के लिये मेड इन इंडिया शुरू करेंगे
- फूड प्रोसेसिंग प्लांट का कारखाना खेत के पास लगा देंगे
- दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं ये लोग- अंबानी वाला, किसानों-मजदूरों-गरीबों का
- कांग्रेस सरकार में एक हिंदुस्तान होगा, सबका हिंदुस्तान होगा
- जमीन अधीकरण बिल लायीथी कांग्रेस, बिना किसान से पूछे उसकी जमीन नहीं छीनी जा सकती थी
- उस कानून को मोदी ने रद्द किया, तीन बार खत्म करने की कोशिश की
- किसानों से जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दो ये बीजेपी के मुख्यमंत्रियों से कहा गया है
- हम उत्तराखंड में जनता, किसानों, युवाओं की सरकार चलाना चाहते हैं
- मोदी जी कहते हैं- मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था, क्या उनके आने से पहले देश में कुछ नहीं हुआ?
- ये जमीन आपकी है, ये देश आपका है, ये सरकार आपको चलानी है
- उत्तराखंड की पांचों सीटें कांग्रेस कोजितवाने की अपील
वहीं, कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर शामिल होने के बाद बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष ने कहा कि उनरे पिता जी ने उनको आशीर्वाददिया है. जैसे बीसी खंडूड़ी जी ने देशसेवा की, वैसे ही वो भी कांग्रेस में रहते हुये करेंगे.
शहीदों के परिजनों से करेंगे मुलाकात
वहीं, जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी शहीदों के परिजनों से मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक, राहुल सबसे पहले राजौरी आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट के यहां जाएंगे और उनके परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मोहनलाल रतूड़ी के परिजनों से भी मिलेंगे. जिसके बाद शाम को राहुल गांधी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली लौट जाएंगे.
कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित होगा राहुल का दौरा
2017 के विधानसभा चुनाव में हाशिये पर गई कांग्रेस के लिए राहुल गांधी का ये दौरा किसी संजीवनी से कम नहीं है. 70 विधानसभाओं वाले उत्तराखंड में कांग्रेस को मात्र 11 सीटें मिलीं थीं. ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी की ये जनसभा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देने का काम करेगी.