देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल (9 दिसंबर) से शुरू होने जा रहा है. विपक्ष भी सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रहा है. सदन में सरकार को किन मुद्दों पर घेरा जाएगा, उसी की रणनीति को लेकर शाम को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक होने जा रही है.
कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने बताया कि विपक्ष सदन में भ्रष्टाचार बेरोजगारी, महंगाई, देवस्थानम बोर्ड और चार धाम यात्रा रोके जाने जैसे मुद्दे उठाने जा रहा है. सरकार की गलत नीतियों के कारण यात्रा रोक दी गई थी, जिससे यात्रा में आश्रित लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इसके अलावा विपक्ष सदन में भूमि कानून का मुद्दा भी उठाएगी.
पढ़ें- खेल महाकुंभ 2021: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, खेलों को बढ़ावा देने की कही बात
विधायक मनोज रावत ने कहा कि कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी. वहीं उन्होंने कर्मचारियों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सांकेतिक उपवास रखे जाने का स्वागत किया है.
विधायक मनोज रावत ने कहा कि उन्होंने सुना था कि पुष्कर सिंह धामी कर्मचारियों के प्रिय सीएम हैं. जब पुष्कर धामी मुख्यमंत्री बने तब यह कहा गया कि वह कर्मचारियों में प्रिय हैं, लेकिन उन्होंने 2 माह के भीतर ही नो वर्क नो पे का फरमान जारी करके कर्मचारियों को अब आइना दिखा दिया. इससे प्रतीत होता है कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और हैं.