ETV Bharat / state

कांग्रेस ने पीएम मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया - ऋषिकेश न्यूज

कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. ऋषिकेश में कोयल घाटी के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

rishikesh
rishikesh
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 4:14 PM IST

ऋषिकेश/बागेश्वर: आज (17 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन है. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रमों को आयोजन किया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. ऋषिकेश में कोयल घाटी के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय धीमान ने कहा कि जब से मोदी सत्ता में आए हैं तब से लगातार बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ा है. ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. इस सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. घरेलू गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी भी धीरे-धीरे खत्म कर दी गई है. किसान भी कर्ज के तले दबकर आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं.

पढ़ें- वैक्सीनेशन महाभियान: उत्तराखंड में एक लाख के पार पहुंचा टीकाकरण

उन्होंने दावा किया है कि अगले साल 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश की जनता बीजेपी को हार का मुंह दिखाएगी. कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जितेंद्र पाल ने कहा कि हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री के वादे झूठे साबित हो रहे हैं. वर्तमान समय में करोड़ों युवाओं को नौकरी तो नहीं मिल रही, लेकिन लाखों लोगों की नौकरियां जरूर छीनी जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि सैकड़ों कंपनियां भारत को छोड़कर विदेशों में अपना ठिकाना बना रही हैं, जिससे भारत का युवा बेरोजगार हो रहा है. वहीं महंगाई भी दिन-प्रतिदिन चरम पर है, जिससे मजदूर खाने पीने के लिए भी मोहताज हो गया है.

बागेश्वर में भी कांग्रेसियों ने मनाया बेरोजगार दिवस: बागेश्वर में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर विरोध जताया. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि आज बेरोजगारी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में ही करीब 10 लाख बेरोजगार घूम रहे हैं. इसीलिए पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे हैं.

ऋषिकेश/बागेश्वर: आज (17 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन है. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रमों को आयोजन किया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. ऋषिकेश में कोयल घाटी के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय धीमान ने कहा कि जब से मोदी सत्ता में आए हैं तब से लगातार बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ा है. ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. इस सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. घरेलू गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी भी धीरे-धीरे खत्म कर दी गई है. किसान भी कर्ज के तले दबकर आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं.

पढ़ें- वैक्सीनेशन महाभियान: उत्तराखंड में एक लाख के पार पहुंचा टीकाकरण

उन्होंने दावा किया है कि अगले साल 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश की जनता बीजेपी को हार का मुंह दिखाएगी. कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जितेंद्र पाल ने कहा कि हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री के वादे झूठे साबित हो रहे हैं. वर्तमान समय में करोड़ों युवाओं को नौकरी तो नहीं मिल रही, लेकिन लाखों लोगों की नौकरियां जरूर छीनी जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि सैकड़ों कंपनियां भारत को छोड़कर विदेशों में अपना ठिकाना बना रही हैं, जिससे भारत का युवा बेरोजगार हो रहा है. वहीं महंगाई भी दिन-प्रतिदिन चरम पर है, जिससे मजदूर खाने पीने के लिए भी मोहताज हो गया है.

बागेश्वर में भी कांग्रेसियों ने मनाया बेरोजगार दिवस: बागेश्वर में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर विरोध जताया. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि आज बेरोजगारी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में ही करीब 10 लाख बेरोजगार घूम रहे हैं. इसीलिए पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.