देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड कांग्रेस की चौदह सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति के गठन को मंजूरी दी. 14 सदस्यीय राजनीतिक मामलों समिति में उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यावद, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का नाम शामिल हैं.
इसके अलावा चकराता विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नवप्रभात, राजेंद्र सिंह भंडारी, काजी निजामुद्दीन, सुमित हृदयेश, प्रकाश जोशी, वैभव वालिया और इशिता शिंदे का नाम है.
पढ़ें- हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर हरदा ने धामी सरकार को घेरा, उपवास की धमकी दी
इन चौदह सदस्यों के अलावा स्पेशल आमंत्रित सदस्यों में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष और सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हैं.