ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, प्रत्याशी के नाम को लेकर पर्यवेक्षक किए तैनात - लोहाघाट के विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी

चंपावत उपचुनाव को लेकर जहां एक ओर बीजेपी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस भी अब इस चुनाव को पुरजोर तरीके से लड़ने की कोशिश में जुट गई है. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज बैठक की और प्रत्याशी के चयन को लेकर पर्यवेक्षक के नाम तय किए.

uttarakhand Congress meeting
चंपावत उपचुनाव
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 9:24 PM IST

देहरादूनः चंपावत उपचुनाव (champawat by election) को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री नवप्रभात, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट समेत तमाम नेता शामिल हुए.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी चंपावत उपचुनाव को पूरी शिद्दत के साथ एकजुट होकर लडे़गी और जीत हासिल करेगी. इसी परिपेक्ष्य में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें चुनाव को लेकर राय मशविरा और पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी चंपावत के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी प्रत्याशी के लिए रायशुमारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः CM धामी के चंपावत से उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस बोली, 'खटीमा की तरह होगा हाल'

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, खटीमा के विधायक उपनेता व प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी एवं लोहाघाट के विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही चंपावत उपचुनाव के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. बता दें कि सीएम धामी के लिए चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर अपनी सीट भी खाली की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

देहरादूनः चंपावत उपचुनाव (champawat by election) को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री नवप्रभात, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट समेत तमाम नेता शामिल हुए.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी चंपावत उपचुनाव को पूरी शिद्दत के साथ एकजुट होकर लडे़गी और जीत हासिल करेगी. इसी परिपेक्ष्य में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें चुनाव को लेकर राय मशविरा और पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी चंपावत के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी प्रत्याशी के लिए रायशुमारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः CM धामी के चंपावत से उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस बोली, 'खटीमा की तरह होगा हाल'

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, खटीमा के विधायक उपनेता व प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी एवं लोहाघाट के विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही चंपावत उपचुनाव के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. बता दें कि सीएम धामी के लिए चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर अपनी सीट भी खाली की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.