विकासनगर/खटीमाः प्रदेश में ठंड पूरे शबाब पर है. कड़ाके की ठंड से पूरा जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बर्फबारी से ठंड में भारी इजाफा हुआ है. राज्य के सभी हिस्सों में ठंड और कोहरे ने जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. बढ़ती ठंड से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
जौनसार बावर में बीते दिन चकराता सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से जहां ठंड में इजाफा हुआ है. वहीं, 3 दिनों से लगातार विकासनगर सहित जौनसार के साहिया क्षेत्र के पहाड़ों को कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया है. कोहरे के चलते ठंड में इजाफा देखने को मिला है. लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सेंकते नजर आए.
जौनसार बावर के सहिया क्षेत्र की पहाड़ियों को कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया है. जिससे खून जमा देवे वाली ठंड बढ़ गई है. लोग बाजार में अलाव सेंकते नजर आए. लोगों का कहना है कि बर्फबारी के साथ-साथ कोहरे के चलते ठंड में काफी इजाफा हुआ है.
स्थानीय दुकानदार भगत सिंह तोमर ने बताया कि शीत लहर के चलते ठंड से छुटकारा भी नहीं मिला था. वहीं साहिया क्षेत्र में कोहरे के कारण हाड़ कंपा देने वाली ठंड में वृद्धि हुई है. लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सेंक रहे हैं. वहीं शूरवीर सिंह राय ने बताया कि बर्फबारी से ठंड बढ़ी है.
कोहरे का प्रकोप
मौसम में आए बदलाव के चलते तराई क्षेत्रों में शीतलहर के साथ कोहरा छाया हुआ है. आम जनता को बचाने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. नगरीय क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें खराब होने की वजह से कोहरे के चलते कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है.
पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह पर हो रहे हिमपात से मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवा चल रही हैं. सुबह और देर शाम तक ठंडी हवाओं के चलते शीतलहर का असर दिखने लगा है. शीतलहर से बचने के लिए आम जनता अलाव का सहारा लेने को मजबूर है. नगर पालिका प्रशासन ने अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की है.
यह भी पढ़ेंः दून अस्पताल में बढ़ रही अस्थमा के मरीजों की संख्या, महिला वार्ड में रूम हीटर का अभाव
पहाड़ों में हो रही लगातार बर्फबारी से जहां तराई में ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है. शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है. वहीं शहरी इलाके में स्ट्रीट लाइट भी काफी खराब पड़ी है. ऐसे में घने कोहरे के बीच वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है.
खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष सोनी राणा के अनुसार मौसम में आए परिवर्तन व शीतलहर को देखते हुए नगर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही नगर की स्ट्रीट लाइटों को भी जल्द दुरुस्त किया जाएगा, ताकि शहरी इलाके में कोहरे की वजह से कोई दुर्घटना न हो सके.