देहरादून: हरिद्वार में इस साल महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. साल 2021 की जनवरी से शुरू होने वाले इस मेले की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने इस कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. उम्मीद जताई जा रही है कि लगभग तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु इस बार हरिद्वार कुंभ में पहुंचेंगे. वहीं, खुद मुख्यमंत्री इस आयोजन की तैयारियों और योजनाओं पर नजर बनाए हुए है.
हरिद्वार में हर 12 साल में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार हमेशा से ही गंभीर रही है. वह बात अलग है कि अबतक केंद्र सरकार की तरफ से जो फंड मांगा जा रहा था, वह जारी नहीं हुआ है. ऐसे में हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले के कार्यों की गति धीमी है लेकिन उससे इतर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कह दिया है कि इस बार का कुंभ मेला ना केवल भारत बल्कि पूरा विश्व देखेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह भरोसा इसलिए भी है क्योंकि बीते साल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए कुंभ मेले को जिस तरह से केंद्र सरकार ने हाथों-हाथ लिया था. उन्हें उम्मीद यही लग रही है कि समय रहते केंद्र सरकार अपनी कृपा दृष्टि, हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले कार्यों पर भी दिखाएगी.
पढ़ें-कुंभ से पहले हरकी पैड़ी को लेकर ये बड़ा फैसला ले सकती है त्रिवेंद्र सरकार
ETV BHARAT से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि इस बार का कुंभ मेला ना केवल मेला होगा बल्कि इस भव्यता को ग्रीन कुंभ का दर्जा दिया जाएगा. इसको कुंभ में वह सारी सुविधाएं जो अब तक कुंभ में दी जाती थी उनको नया स्वरूप दिया जाएगा. यानी पर्यावरण और आध्यात्म का ऐसा संगम इस बार के कुंभ मेले में दिखाई देगा. जिसको देखकर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
मुख्यमंत्री की मानें तो कुंभ मेले का सारा फोकस वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं पर निर्भर करेगा, जिस तरह से श्रद्धालु वहां पर आएंगे उसी तरह से सरकार अपनी व्यवस्थाएं बनाएगी. बहरहाल, राज्य सरकार के इस आयोजन को सफल बनना किसी चुनौती से कम नहीं है.