देहरादून: राजधानी में पर्यावरण संरक्षण को लेकर डाक विभाग द्वारा एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौड़ प्रतियोगिता को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दौड़ प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्यावरण और वनीकरण को प्रोत्साहित करके लोगों को जागरूक करना था.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौधारोपण कर प्रदेशवासियों को वनीकरण के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान जल संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों समेत प्रदेश के कार्यों को लेकर भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने अपनी बात रखी. राजधानी के घंटाघर स्थित डाक विभाग से इस दौड़ को शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें: जब दुकान से एक साथ निकले 15 कोबरा तो हर कोई रह गया दंग, देखें वीडियो
उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमेशा से ही देश को संदेश देता रहा है. राज्य में वनों के बढ़ते घनत्व के जरिए प्रदेश ने अपने प्रयासों का भी देशभर में बोध करवाया है. वहीं, इस दौड़ प्रतियोगिता का आगाज करके लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया गया.