देहरादून: उत्तराखंड में राजनीति की दो धुरियां अब एक साथ मिलकर चलने का संकेत दे रही हैं. जुबानी तीरों के बाद अब दोनों एक-दूसरे का सहयोग देने पर भी विचार कर रहे हैं. शायद यही कारण है कि पहले हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह के विरोध न करने के अनुरोध को माना और अब सीएम भी हरदा का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों में हरीश रावत की उत्तराखंड में सक्रियता के बाद खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरदा को कोरोना काल में राजनीति न करने का अनुरोध किया था, तो इस पर हरदा की भी सकारात्मक प्रतिक्रिया आई. हरदा की सकारात्मक प्रतिक्रिया पर सीएम त्रिवेंद्र ने न सिर्फ उनका शुक्रिया आदा किया, बल्कि कोरोना से साथ मिलकर लड़ने की बात भी कही.
पढ़ें- उत्तराखंडः अब पर्यटन पर भिड़ी बीजेपी-कांग्रेस, महाकुंभ के आयोजन को लेकर घमासान
उधर हरीश रावत ने सरकार पर पर्यटन व्यवस्था को ठप करने का जो आरोप लगाया था उस पर सीएम त्रिवेंद्र ने काफी नरम रुख अपनाते हुए चार धाम यात्रा को पूरी तरह से खोलने पर विचार किए जाने की बात कही है.
सीएम त्रिवेंद्र के इस नरम रुख से एक बात तो साफ हो गई कि वे इन हालात में विपक्ष के किसी मजबूत विरोध में नहीं उलझना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने हरीश रावत की एकाएक सक्रियता को कोरोना का हवाला देकर शांत कराने की कोशिश की है.